IPL Auction: इस विदेशी विस्फोटक बल्लेबाज के लिए ऑक्शन में भिड़ बैठेंगी टीमें! छक्कों से फिनिश करता है मैच
Advertisement
trendingNow12518791

IPL Auction: इस विदेशी विस्फोटक बल्लेबाज के लिए ऑक्शन में भिड़ बैठेंगी टीमें! छक्कों से फिनिश करता है मैच

आईपीएल 2025 को लेकर होने वाले मेगा ऑक्शन में अब सिर्फ हफ्तेभर का समय बचा है. फैंस, खिलाड़ियों से लेकर फ्रेंचाइजी तक इस इवेंट लेकर उत्साहित हैं.

IPL Auction: इस विदेशी विस्फोटक बल्लेबाज के लिए ऑक्शन में भिड़ बैठेंगी टीमें! छक्कों से फिनिश करता है मैच

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. ऑक्शन में शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं. किस फ्रेंचाइजी ने कितने और किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया, ये भी सबके सामने है. हर टीम कितने पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगी, ये भी सबको पता है. इंतजार है तो बस 24 और 25 नवंबर का, इन दो दिनों में कई खिलाड़ी कुछ ही सेकंड्स में करोड़ों कमा लेंगे. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स पर बंपर बोलियां लगने वाली हैं. यह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ भी होने वाला है. इसी लिस्ट में एक ऐसा विदेशी बल्लेबाज भी है, जिसे लेकर कई टीमों के बीच ऑक्शन में बोलियों की भिड़ंत देखने को मिल सकती है.

छक्के जड़कर मैच जिताने में माहिर

दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीकी के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर की. नाम से आप समझ तो गए ही होंगे. मिलर वो बल्लेबाज हैं, जो छक्के ठोकते समय कभी संशय में नहीं रहते. मिलर का आईपीएल में तो रिकॉर्ड जबरदस्त है ही, लेकिन अपने देश को भी उन्होंने कई फंसे हुए मैच जिताकर दिए हैं. उन्होंने कई आईपीएल मैचों में ताबड़तोड़ बैटिंग दिखाते हुए छक्के जड़कर भी मैच जिता रखे हैं. उनका बैटिंग स्टाइल फैंस को खूब लुभाता है. अब इतना सब है तो जाहिर है ऑक्शन में भी मिलर धमाल मचाते नजर आएंगे.

2 करोड़ है बेस प्राइस

डेविड मिलर का आईपीएल 2025 ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. वह उन टॉप विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो सबसे महंगे बिकने के प्रबल दावेदार हैं. मिलर ने पिछले तीन सीजन में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, बाएं हाथ के इस बैटर का आईपीएल 2024 ज्यादा अच्छा नहीं रहा. वह 9 मैचों में 210 रन ही बना सके. आगामी सीजन से पहले उन्हें गुजरात ने रिलीज करना का फैसला किया. इस अनुभवी बल्लेबाज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किय. उन्होंने 162.42 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 71* रहा. हालांकि, इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी अगर गुजरात की टीम उन्हें ऑक्शन में फिर से अपने साथ जोड़ ले. चाहे वह RTM कार्ड के जरिए हो या बोली लगाकर.

मिलर का आईपीएल में प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका का ये बल्लेबाज आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के करीब हैं. उन्होंने अब तक 130 मैचों में 2924 रन बना लिए हैं. इस लीग में वह एक शतक भी ठोक चुके हैं. उन्होंने 101 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. 13 फिफ्टी भी आईपीएल में उनके नाम हैं. गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बल्लेबाज का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. उन्होंने 15 मैचों में 44 की औसत और लगभग 155 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं.

Trending news