Rakesh Roshan Life facts: राकेश रोशन (Rakesh Roshan) फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित डायरेक्टर्स में से एक हैं. फिल्म डायरेक्शन में किस्मत आजमाने से पहले राकेश ने कई फिल्मों में बतौर हीरो काम किया था. हालांकि, एक्टर के तौर पर राकेश रोशन अपनी पहचान बना पाने में सफल नहीं हो सके थे. इसके बाद ही राकेश ने फिल्म डायरेक्शन में हाथ आजमाया और सफल हो गए. राकेश रोशन की बनाई फिल्मों में करण-अर्जुन (Karan-Arjun), खून भरी मांग (Khoon Bhari Maang), किशन कन्हैया (Kishan Kanhaiya), कहो ना प्यार है (Kaho Na Pyaar Hai), कोई मिल गया (Koi Mil Gaya) और कृष जैसी सुपरहीरो फिल्में आदि शामिल हैं. बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि अपनी बनाई एक फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की सफलता के कारण राकेश रोशन की जान जाते जाते बची थी ?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंडरवर्ल्ड ने करवा दिया था हमला


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ की सफलता के चलते राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड के रडार पर आ गए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म में राकेश रोशन के बेटे ऋतिक मुख्य भूमिका में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को देखकर अंडरवर्ल्ड ने राकेश से फिल्म की कमाई का एक बड़ा हिस्सा मांग लिया था. हालांकि, राकेश रोशन ने अंडरवर्ल्ड को एक रुपया भी देने से मना कर दिया था. इसका नतीजा ये निकला कि राकेश को उनके ऑफिस के बाहर ही अंडरवर्ल्ड के शार्पशूटर्स ने दो गोलियां मार दीं थीं. हालांकि, तुरंत इलाज मिलने के चलते राकेश की जान बच गई थी. 


कैंसर को भी हरा चुके हैं राकेश रोशन 


राकेश रोशन साल 2019 में कैंसर के चलते भी चर्चाओं में रह चुके हैं. डायरेक्टर को गले का कैंसर डिटेक्ट हुआ था. हालांकि, राकेश कैंसर से जंग जीतकर वापस आ गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनदिनों राकेश रोशन कृष सीरीज की अपकमिंग फिल्म की प्लानिंग में बीजी हैं.