इस एक्ट्रेस से नहीं हुआ रिश्ता तो ताउम्र Sanjeev Kumar ने नहीं की शादी, 47 साल की उम्र छोड़ दी दुनिया!
Sanjeev Kumar Marriage: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी के प्यार में पागल थे. संजीव कुमार एक्ट्रेस से शादी भी करना चाहते थे लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके थे.
Sanjeev Kumar Life facts: संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित एक्टर थे जिन्होंने 70- 80 के दशक की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. संजीव कुमार की चर्चित फिल्मों में शोले, आंधी, अंगूर, खिलौना, त्रिशूल अनामिका आदि शामिल है. संजीव कुमार एक बेहतरीन एक्टर थे उनकी प्रोफेशनल लाइफ में जहां सबकुछ ठीक था वहीं पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं थी. पैसा और शौहरत होने के बावजूद संजीव कुमार की लाइफ में तनहाई लिखी थी. असल में संजीव कुमार का बेहद कम उम्र 47 साल की उम्र निधन हो गया था वहीं उन्होंने शादी भी नहीं की थी. आज हम आपको बताएंगे कि संजीव कुमार ने शादी क्यों नहीं की थी? और क्या उन्हें कोई पसंद था ?
दोस्तों के बहकावे में आ गए थे संजीव कुमार
अपने दौर में संजीव कुमार की ज़बरदस्त फैन फॉलोविंग थी. फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित हीरो रहे संजीव कुमार पर कई लड़कियां लट्टू थीं और उनसे शादी भी करना चाहती थीं. हालांकि, संजीव कुमार के दोस्तों ने उनके दिमाग में एक बात डाल दी थी कि लड़कियां उनसे नहीं बल्कि उनकी दौलत और शौहरत से प्यार करती हैं. यही वजह रही कि संजीव कुमार लड़कियों पर भरोसा ही नहीं कर सके थे और ताउम्र अविवाहित ही रह गए थे.
हेमा मालिनी को करते थे पसंद लेकिन शादी नहीं हो सकी थी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजीव कुमार बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) के प्यार में पागल थे. संजीव कुमार एक्ट्रेस से शादी भी करना चाहते थे लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके थे. असल में संजीव कुमार अपनी मां के साथ हेमा मालिनी के घर रिश्ता लेकर गए थे. कहते हैं कि बात लगभग पक्की भी हो गई थी लेकिन संजीव की मां चाहती थीं कि हेमा शादी के बाद फिल्मों में काम ना करें. यह बात हेमा को मंजूर नहीं थी जिसके चलते संजीव कुमार से उनका रिश्ता टूट गया था.