जब Rekha के साथ हुआ खतरनाक वाकया, हीरो ने 5 मिनट तक जमकर चूमा, रो पड़ीं एक्ट्रेस लेकिन लोग मारते रहे सीटी
Rekha First Movie: फिल्म `अनजाना सफर’ में रेखा के अपोजिट बिस्वजीत चटर्जी मुख्य भूमिका थे. रेखा और बिस्वजीत के ऊपर एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. इस फिल्म को राजा नवाथे डायरेक्ट कर रहे थे.
Rekha Controversy: रेखा (Rekha) को बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है. ना सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि एक्टिंग के चलते भी रेखा ने खूब नाम कमाया है. हालांकि, कंट्रोवर्सीज के साथ भी रेखा का चोली दामन का साथ रहा है. आज हम आपको रेखा की लाइफ से जुड़ी एक ऐसी ही बड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खूब चर्चा हुई थी लेकिन साथ ही इस वाकये के चलते रेखा को काफी धक्का भी लगा था. आपको बता दें कि रेखा ने बहुत छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. जब रेखा 15 साल की थीं तब उन्होंने हिंदी फिल्म 'अनजाना सफर’ में काम किया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा के साथ यह घटना घटी थी.
सेट पर हीरो ने कर लिया था किस
आपको बता दें कि फिल्म 'अनजाना सफर’ में रेखा के अपोजिट बिस्वजीत चटर्जी मुख्य भूमिका थे. रेखा और बिस्वजीत के ऊपर एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. इस फिल्म को राजा नवाथे डायरेक्ट कर रहे थे. कहते हैं कि इस रोमांटिक सीन में आखिरी मौके पर किसिंग सीन जोड़ा गया था और इसके बारे में रेखा को जानकारी नहीं थीं. ऐसे में जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला बिस्वजीत ने रेखा को किस करना शुरू कर दिया और यह सिलसिला पूरे पांच मिनट तक चलता रहा था. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान डायरेक्टर ने एक बार भी कट नहीं बोला था.
बुरी तरह से सहम गईं थीं रेखा
रेखा किसिंग सीन के लिए तैयार नहीं थीं और उनके साथ अचानक ऐसा हो जाएगा इसकी उम्मीद भी उन्हें नहीं थी. कहते हैं इस सीन के शूट होने के बाद रेखा इतना सहम गईं थीं कि काफी देर तक फूट-फूट कर रोती रहीं थीं और क्रू मेंबर्स सीटियां बजा रहा था और तालियां पीट रहा था. वहीं, इस पूरे वाकये पर बिस्वजीत ने अपना पल्ला झाड़ते हुए ये कह दिया था कि वे तो सिर्फ डायरेक्टर की इंस्ट्रक्शन फॉलो कर रहे थे.