Salman Khan: 100 करोड़ कमाती है सलमान की फ्लॉप फिल्म भी, देखिए लीजिए लिस्ट इन फिल्मों की
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: 100 करोड़ क्लब वाली फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान सबसे आगे हैं. उन्हें टक्कर देने वाले यहां सिर्फ अक्षय कुमार हैं. जबकि शाहरुख खान और आमिर खान सलमान से इस लिस्ट मे कहीं पीछे हैं. अगले हफ्ते किसी का भाई किसी की जान जब 100 करोड़ का आंकड़ा छूएगी, तो ऐसा करने वाली वह सलमान की 16वीं फिल्म होगी.
Salman Khan 100 Crore Films: सलमान खान देश के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से हैं. उनकी फिल्मों के बारे में कहा जाता है कि वह फ्लॉप भी होती हैं, तो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाती हैं. यह उनकी लंबी फैन फॉलोइंग की वजह से ही संभव हो पाता है. सलमान बॉलीवुड में इकलौते अभिनेता हैं, जिनकी 16 फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. हालांकि उनकी ताजा रिलीज किसी का भाई किसी की जान उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन 100 करोड़ पार नहीं करेगा. लेकिन इतना तय है कि फिल्म आने वाले हफ्ते में यह आंकड़ा पार कर लेगी. अनुमान है पहले हफ्ते में किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन 90 करोड़ के आस-पास रहेगा. एक नजर सलमान की उन फिल्मों पर जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.
किसी का भाई की जान (2023): फिल्म में सलमान तीन चार भाइयों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने शादी नहीं की तो बाकी तीन भी इंताजर कर रह हैं. फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, परंतु अगले हफ्ते यह बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
भारत (2019): फिल्म भारत के इतिहास के समानांतर चलती है परंतु दर्शकों को सलमान इसमें खास पसंद नहीं आए. कलेक्शन रहाः 325.58 करोड़ रुपये.
दबंग 3 (2019): दबंग तीसरी सीरीज की तीसरी फिल्म में भी सलमान का जादू नहीं चला. कलेक्शन रहा 230.93 करोड़ रुपये.
रेस 3 (2018): इस एक्शन-थ्रिलर में सलमान ने एक फैमेली मैन बने थे. कलेक्शन रहाः 303 करोड़ रुपये.
ट्यूबलाइट (2017): यह फिल्म एक वार ड्रामा थी. दर्शकों ने सलमान को मंदबुद्धि युवक के रोल में पसंद नहीं किया. कलेक्शन रहाः 121.25 करोड़ रुपये.
टाइगर जिंदा है (2017): इस स्पाई थ्रिलर में सलमान रॉ एजेंट बने. कलेक्शन रहाः 565.1 करोड़ रुपये.
सुल्तान (2016): इस स्पोर्ट्स ड्रामा में सलमान पहलवान की भूमिका में थे. कलेक्शन रहाः 623.33 करोड़ रुपये.
बजरंगी भाईजान (2015): फिल्म में सलमान एक पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर पहुंचने में मदद करते हैं. कलेक्शन रहाः 969.06 करोड़ रुपये.
प्रेम रतन धन पायो (2015): इस फैमेली ड्रामा में सलमान एक राजकुमार बने थे. कलेक्शन रहाः 431.37 करोड़ रुपये.
जय हो (2014): इस एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान ने एक एक्स-आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. कलेक्शन रहाः 116 करोड़ रुपये.
किक (2014): सलमान यहां रॉबिनहुड अंदाज में थे. एक चोर है जो गरीबों की मदद के लिए अमीरों से चोरी करता है. कलेक्शन रहाः 402.85 करोड़ रुपये.
एक था टाइगर (2012): इस स्पाई थ्रिलर में सलमान ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. कलेक्शन रहाः 198.78 करोड़ रुपये.
दबंग 2 (2012): इस कॉप ड्रामा दबंग के इस सीक्वल में चुलबुल पांडे के रूप में सलमान हिट रहे. कलेक्शन रहाः 155 करोड़ रुपये.
बॉडीगार्ड (2011): इस एक्शन-कॉमेडी में सलमान एक बॉडीगार्ड बने थे. कलेक्शन रहाः 148.86 करोड़ रुपये.
रैडी (2011): इस रोमांटिक कॉमेडी में सलमान ने ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाई, जो लोगों की लव स्टोरी आगे बढ़ाने में मदद करता है. कलेक्शन रहाः 120.82 करोड़ रुपये.
दबंग (2010): इस कॉप-ड्रामा ने सलमान की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयां दी. कलेक्शन रहाः 141.24 करोड़ रुपये.