Gadar 2 Success Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा बवाल काट रखा है. फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी डबल डिजिट की कमाई कर रही है और जल्द ही 500 करोड़ी होने की राह पर है. गदर 2 (Gadar 2) की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच में सोशल मीडिया पर कई तरह की नेगेटिव कमेंटबाजी चल रही है. नेगेटिव कमेंट्स को लेकर हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) ने एक इंटरव्यू के दौरान रिएक्शन दिया है. सनी ने स्ट्रांग कमेंट करते हुए कह दिया है कि गदर 2 को ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत नहीं है...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सनी देओल बोले- गदर 2 नहीं है एंटी पाकिस्तान!


सनी देओल (Sunny Deol Movie) की फिल्म गदर 2 से जोड़कर इंडिया और पाकिस्तान को लेकर हेट कमेंट्स किए जा रहे हैं. जिनको लेकर सनी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बात की है. सनी का कहना है कि फिल्म एंटी-पाकिस्तान नही है. सनी ने साथ ही दावा किया कि नफरत दोनों देशों के बीच ज्यादातर राजनीतिक चीज है क्योंकि दिन के आखिरी में इंसानियत और दोनों तरफ के लोग एक ही मिट्टी से बने हैं. सनी देओल (Sunny Deol Gadar 2) ने साथ ही कहा उन्होंने फिल्म में किसी को नीचा नहीं दिखाया है और तारा सिंह का किरदार भी उस तरह का नहीं है. 


फिल्म को ना लें सीरियसली...!


सनी देओल (Sunny Deol Films) ने अपने इंटरव्यू में बड़ा कमेंट करते हुए कहा- 'फिल्म को ज्यादा सीरियस नहीं लेना चाहिए. साथ ही सनी देओल ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर काफी कुछ बेकार चल रहा है और न्यूज चैनल्स पर काफी कुछ बेकार है जो लोगों पर असर डालता है. लेकिन सिनेमा जब एंटरटेनमेंट के मकसद से आता है तो कुछ चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है क्योंकि ऐसा ही आप अपने किरदारों को देखना चाहते हैं. अगर वह ऐसे नहीं होंगे तो आप उन्हें एन्जॉय नहीं कर पाएंगे...'