Sunny Leone: इस काम में सनी लियोनी को आज भी आती है मुश्किलें, फिर भी करती हैं ईमानदार कोशिशें
Sunny Leone Dance: सनी लियोनी ने बॉलीवुड में तेजी से अपनी पहचान बनाई. यह अलग बात है कि उनका शुरुआती क्रेज आज नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वह काफी लोकप्रिय हैं. उनके डांस नंबरों के बॉलीवुड के बड़े सितारे भी कायल हैं. यही वजह है कि बड़ी फिल्में न मिलने के बावजूद, उन्हें इनमें डांस के मौके मिले.
International Dance Day: सनी लियोनी ने अंततः अपनी पहचान बॉलीवुड में बना ली हैं. आज उनकी पहचान एक पोर्न स्टार से हटकर बॉलीवुड स्टार की है. यह अलग बात है कि सनी लियोनी की शुरुआती इक्का-दुक्का फिल्मों को छोड़कर कोई फिल्म नहीं चली, परंतु फिल्मों में आइटम डांस और लोगों से अपने मिलनसार व्यवहार की वजह से आज वह इंडस्ट्री में जम चुकी हैं. वह तीन बच्चों की मां भी हैं और बॉलीवुड के बाद साउथ की फिल्मों में खुद को जमाने का संघर्ष आज भी कर रही हैं. लेकिन देसी लुक, बेबी डॉल, और सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना जैसे हिट गानों पर अपने सनसनीखेज डांस से लोगों का दिल जीतने वाली सनी ने चौंकाने वाला बयान दिया है.
सोच नहीं पाती ठीक से
आज इंटरनेशनल डांस डे है. सनी लियोनी ने इस मौके पर एक बातचीत में कबूल किया कि उन्हें आज भी डांस करना बहुत मुश्किल लगता है. यह बहुत ही कठिन काम है. सनी ने कहा कि ऑन द स्पॉट डांस करना कुछ ऐसा है, जिसके बारे में मैं ठीक से सोच भी नहीं पाती. लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि अगर कोई मुझे सिखाए तो मैं अच्छी स्टूडेंट बन सकूं. मैं अपने स्टेप्स ठीक से सीखती हूं. मैं तब तक रिहर्सल और प्रेक्टिस करती हूं, जब तक मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं बन गया है. निश्चित ही सनी के हिट गानों पर डांस इस बात के गवाह हैं कि उन्होंने जब-जब फिल्मों में परफॉर्म किया है, लोगों को भरपूर एंटरटेन किया.
पहले नहीं आता था
एक बिल्कुल अलग इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आने के बावजूद सनी लियोनी ने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से क्वीन ऑफ डांसिंग नंबर्स के रूप में अपनी पहचान बना ली है. सनी के अनुसार, डांस ने मेरी जिंदगी बदल दी है. बॉलीवुड में आने से पहले, मैं वास्तव में कभी भी डांस नहीं करती थी. मुझे सिर्फ दो स्टेप्स आते थे. लेकिन मैंने जब से नृत्य करना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं संगीत का खूब आनंद लेती हूं. डांस से मैंने अपने अंदर की एनर्जी को पहचाना है.