पाकिस्तान का हो जाएगा बंटाधार, कहीं छिन न जाए मेजबानी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम अभी भी नहीं तैयार
Advertisement
trendingNow12593408

पाकिस्तान का हो जाएगा बंटाधार, कहीं छिन न जाए मेजबानी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम अभी भी नहीं तैयार

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा. यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मेजबानी के लिए खूब लड़ाई लड़ी, लेकिन मिशन फेल रहा. अब बची हुई मेजबानी पर भी तलवार लटकी नजर आ रही है. 

 

Karachi Stadium

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा. यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मेजबानी के लिए खूब लड़ाई लड़ी, लेकिन मिशन फेल रहा. अब बची हुई मेजबानी पर भी तलवार लटकी नजर आ रही है. मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास सभी स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार करने की डेडलाइन 31 दिसंबर थी. लेकिन 3 स्टेडियम जहां मुकाबले होने हैं वहां काम अभी भी जारी है. 

अब PCB के पास आखिरी मौका

पीसीबी के पास अब आखिरी मौका है, 25 जनवरी तक बोर्ड को सभी वेन्यू पूरी तरह से तैयार करने होंगे. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान की बची हुई मेजबानी भी खतरे में पड़ सकती है और सभी मुकाबले यूएई में होने की संभावना है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसपर अपनी सफाई पेश की है. 

ट्राई सीरीज पर भी पड़ा असर

कराची के नेशनल स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में अभी निर्माण कार्य चल रहा है. पाकिस्तान को 8 फरवरी से न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेना है. निर्माण कार्य का असर इसपर भी पड़ा है. इसका आयोजन मुल्तान में होना था, लेकिन अब इस सीरीज के मुकाबले लाहौर और कराची में होंगे ताकि काम जल्दी हो सके. 

ये भी पढ़ें... कहीं खुशी... कहीं गम, बुमराह-शमी पर आया ताजा अपडेट, कौन संभालेगा टीम इंडिया की बागडोर?

पीसीबी ने दी सफाई 

पीसीबी ने उठे शोर के बाद सफाई पेश की है. एक बयान में कहा, 'गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में तैयारियों के अग्रिम चरण को देखते हुए पीसीबी ने आगामी त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला को इन दो स्थलों पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पाकिस्तान की भागीदारी वाली यह श्रृंखला मूल रूप से मुल्तान में आयोजित होने वाली थी. यह फैसला इन उन्नत स्टेडियमों की तैयारी और खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने की उनकी क्षमता में पीसीबी के विश्वास को दर्शाता है.'

Trending news