साउथम्पटन: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा, ‘‘मैं न तो गुलबदीन के लिये खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिये, मैं अफगानिस्तान के लिये खेलता हूं. ’’ राशिद ने यह बयान तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या कप्तान गुलबदीन नायब के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कप्तानी में बदलाव पर नाराजगी जताई थी. राशिद और अफगानिस्तान के एक अन्य सुपरस्टार मोहम्मद नबी ने विश्व कप के लिये अशगर अफगान की जगह गुलबदीन को कप्तान बनाये जाने पर आपत्ति जताई थी जो कि देश के क्रिकेट बोर्ड को अच्छा नहीं लगा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कड़वे रिश्‍ते
अफगानिस्तान को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिससे साजिश जैसी बातें भी सामने आने लगी हैं और इनमें राशिद का गुलबदीन के साथ कड़वे रिश्ते भी शामिल हैं. इससे इस स्पिनर के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है और उन्होंने विश्व कप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया.


सचिन, सौरव और लक्ष्मण को BCCI की दो टूक, या तो कमेंट्री कर लें या IPL में भूमिका निभा लें


राशिद ने भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘गुलबदीन के साथ मेरे रिश्ते खराब नहीं हैं. मैं उसे भी उतना ही सहयोग देता हूं जैसे अशगर के कप्तान रहते हुए उसे देता था. अगर मैं अशगर को मैदान पर 50 प्रतिशत सहयोग देता था तो गुलबदीन के साथ मेरा 100 प्रतिशत सहयोग है. ’’


उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड पहुंचने के बाद किसी ने भी इस मसले पर बात नहीं की. मुझे लगता है कि मीडिया में इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया. हमारे कुछ खिलाड़ी पिछले 15-16 साल से साथ में खेल रहे हैं. इसलिए अगर एक दशक से भी अधिक समय कुछ नहीं बदला तो फिर एक या दो दिन में क्या बदल सकता है. ’’


लेकिन जब राशिद से कप्तानी में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं न तो गुलबदीन के लिये खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिये, मैं अपने ध्वज, अफगानिस्तान के लिये खेलता हूं. मैं अपनी भूमिका जानता हूं और मैं अपना काम आगे भी करता रहूंगा.’’  उन्होंने कहा, ‘‘मेरा और नबी का ट्वीट अशगर के समर्थन में नहीं था. हमने अफगानिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिये आवाज उठाई थी. ’’


(इनपुट: एजेंसी भाषा)