Cricket World Cup 2019: आज इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया, तीसरा खिताब जीतना है टारगेट
भारत विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को करेगा. टीम इंडिया का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से होगा.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार देर रात इंग्लैंड रवाना हो रही है. आईसीसी वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड में होना है. इसमें भारत समेत 10 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय टीम (Team India) की कमान विराट कोहली संभाल रहे हैं. भारत दो बार विश्व कप (1983, 2011) जीत चुका है. हमने पहली बार कपिल देव और दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीता था. अब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर भारत को विश्व चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है.
भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को करेगा. टीम इंडिया का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच 16 जून को खेला जाएगा. भारत विश्व कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है. ऐसे में भारतीय प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि यह रिकॉर्ड आगे भी बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2019: कुलदीप और चहल टीम इंडिया के दो पिलर हैं: विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस विश्व कप को अब तक का सबसे अधिक चैलेंजिंग टूर्नामेंट करार दिया. यह विश्व कप रॉउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसमें सभी टीमें एक-दूसरे से मैच खेलेंगी. यानी, हर टीम कम से कम 9-9 मैच खेलेंगी. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई को खेला जाएगा.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नही
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 17 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसके बाद कई अन्य देशों ने भी टीमें घोषित कीं. इनमें पाकिस्तान, इंग्लैंड सहित कई टीमों ने बाद में बदलाव भी किए. लेकिन भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. केदार जाधव आईपीएल में चोटिल हो गए थे. अब वे भी फिट हैं.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी.