भारत विश्व कप (World Cup 2019) में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को करेगा. टीम इंडिया इसके लिए बुधवार अलसुबह 4 बजे इंग्लैंड रवाना होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली की कप्तानी में बुधवार सुबह चार बजे इंग्लैंड रवाना हो रही है. भारतीय टीम 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2019) में हिस्सा लेगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दोनों ने ही विश्व कप की तैयारियों को लेकर जवाब दिए. इस दौरान विराट कोहली ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम इंडिया के दो पिलर करार दिया.
भारतीय टीम विश्व कप (World Cup 2019) में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी. विराट कोहली ने टीम की तैयारियों के बारे में कहा, ‘इस साल सभी टीमें बेहतरीन हैं. ऐसे में हर मैच जीतने के लिए काफी मेहनत करनी होगी. यह अभी तक का सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है.’
यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2019: आज इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया, तीसरा खिताब जीतना है टारगेट
विराट कोहली ने टीम इंडिया (Team India) की तैयारियों से जुड़े एक सवाल पर कहा, ‘किसी भी टूर्नामेंट के लिए थोड़ा पहले पहुंचना अच्छा रहता है. इससे दबाव कम होता है. मुझे लगता है कि विश्व कप (Cricket World Cup 2019) में दबाव से निपटना सबसे महत्वपूर्ण है. हमारे गेंदबाज आईपीएल के दौरान ही इसकी तैयारी कर रहे थे और वनडे क्रिकेट को ध्यान में रख रहे थे.’
कुलदीप यादव की खराब फॉर्म से जुड़े सवाल पर कप्तान कोहली ने कहा, ‘ कुलदीप यादव ने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया था. यह भी अच्छा है कि उन्हें विश्व कप से पहले अपनी कमियों को दूर करने का मौका मिला. कुलदीप और युजवेंद्र चहल विश्व कप के लिए भारतीय टीम के दो पिलर हैं.’
यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: भारत से ज्यादा मैच जीते हैं इस टीम ने, पर चैंपियन कभी नहीं बनी
विराट कोहली ने केदार जाधव की फिटनेस पर भी जवाब दिए. उन्होंने कहा, ‘हम केदार की चोट को लेकर बिलकुल भी चिंतित नहीं हैं. वे फिट हैं.’ कोच रवि शास्त्री ने भी कहा कि केदार जाधव पूरी तरह से फिट हैं और टीम के साथ जा रहे हैं.