दुबई: अभी भले ही क्रिकेट के नाम पर लोगों का ध्यान आईसीसी वनडे विश्व कप की ओर हो पर आईससी की रैंकिंग का महत्व कम नहीं होने वाला है. इस रैंकिंग को अब लोग वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों के बारे में जानने का कयास लगा रहे हैं. इस लिहाज से आईसीसी की ताजा रैंकिंग चर्चा में. इस रैंकिंग में  भारत और इंग्लैंड ने सालाना अपडेट के बाद क्रमश: टेस्ट और वनडे टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. आईसीसी बयान के अनुसार रैंकिंग में अपडेट 2015-16 से सीरीज नतीजों को हटाने के बाद की गई थी और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों के 50 प्रतिशत अंक ही शामिल किये गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड और भारत में केवल दो वनडे रैंकिंग का अंतर
वर्ष 2019 विश्व कप में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और इंग्लैंड वनडे में पहले नंबर की टीम है लेकिन भारत इस देश से अंतर कम करने में सफल रहा जो अब महज दो अंक ही हैं. यह अंतर वर्ल्ड कप से पहले और कम हो सकता है क्योंकि भले ही भारत का अब वर्ल्ड कप से पहले कोई वनडे मैच न हो. इंग्लैंड को आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलने हैं जो उसके अंक और कम कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: VIDEO: चेन्नई में सीजन का आखिरी मैच- धोनी ने दिए तोहफे, फैंस के सपोर्ट पर कहा...


टेस्ट में भारत न्यूजीलैंड के बीच अंतर हुआ कम
टेस्ट रैंकिंग में भारत और दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के बीच अंतर आठ से महज दो अंक रह गया है. अपडेट से पहले भारत के 116 अंक और न्यूजीलैंड के 108 अंक थे लेकिन विराट कोहली की टीम की दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 से जीत और श्रीलंका पर 2-1 से जीत को 2015-16 सत्र का हिस्सा माना गया जिससे उन्होंने तीन अंक गंवा दिये जबकि न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया से दो 2-0 की हार को हटा दिया गया जिससे उन्हें तीन अंक मिले. 


ऑस्ट्रेलिया हुई और पीछे
तालिका में स्थान में एकमात्र बदलाव हुआ है जिसमें इंग्लैंड ने चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है और उसके 105 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया छह अंक गंवाने के बाद 98 अंक पर है क्योंकि उन्होंने 2015-16 में पांच से चार सीरीज जीती थी जो गणना का हिस्सा नहीं थी. वहीं सातवें स्थान की पाकिस्तान और आठवें स्थान की वेस्टइंडीज के बीच अंतर 11 से घटकर दो अंक का हो गया है. 


यह भी पढ़ेंं:IPL 2019: धोनी नहीं लगा पाते आखिरी दो गेंदों पर छक्के अगर ऋषभ पंत नहीं करते यह चूक


इंग्लैंड वर्ल्ड कप से पहले खो सकती है वनडे में टॉप पोजीशन
वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है लेकिन विश्व कप में शीर्ष रैंकिंग की टीम के तौर पर जाने से पहले उन्हें आगामी एकमात्र वनडे में आयरलैंड को हराना होगा ऑर फिर पाकिस्तान को घरेलू सीरीज में 3-2 से पराजित करना होगा या फिर अगर वह आयरलैंड से हार गई तो उसे पाकिस्तान को 4-1 से इससे बेहतर से मात देनी होगी. 


दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को तीसरे स्थान से हटा दिया है जबकि एक अन्य बदलाव में वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका से आगे सातवें स्थान पर पहुंच गई है. कोई भी टीम शीर्ष 10 से बाहर नहीं हुई है इससे सुनिश्चित हो गया कि विश्व कप में 10 शीर्ष रैंकिंग की टीमें ही खेलेंगी. 


(इनपुट भाषा)