मैनचेस्टर: भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचानाओं का शिकार हो रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बचाव करते हुए बुधवार को कहा है कि पूर्व कप्तान ने स्थिति को ध्यान में रखकर बल्लेबाजी की थी और उनकी बल्लेबाजी को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है. धोनी ने आईसीसी विश्व कप-2019 (World Cup 2019) के पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी की थी जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई है. भारत को अब विश्व कप में गुरुवार को विंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में उतरना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में अरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि धोनी ने स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी की. विकेट की स्थिति ही ऐसी थी. हमने जो लक्ष्य दिया था, हम उसे बचाने में भी सफल रहे. जब धोनी और केदार जाधव बल्लेबाजी कर रहे थे तब अगर हम विकेट खो देते तो चीजें काफी अलग होतीं. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसे लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत है."


धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 28 रन बनाने के लिए 52 गेंदों का सामना किया. भारत ने हालांकि 11 रनों से मैच अपने नाम किया था. उस मैच में विराट ने 63 गेंदों पर 67 रन बनाए थे.


अरुण ने कहा, "मुझे लगता है कि कोहली इस समय खेल के सभी प्रारूप में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. इसलिए वे जिस तरह से खेलते हैं, उसे देखकर दूसरे की तुलना करना सही नहीं हैं."


भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचानाओं का शिकार हो रहे महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया.

भारत के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण को अगले मैच में क्रिस गेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर जैसे तूफानी बल्लेबाजों का सामना करना है. अरुण हालांकि अपने गेंदबाजों को लेकर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.


उन्होंने कहा, "उनके भी अपने मजबूत पहलू हैं. यह गेंदबाजों के लिए भी बड़ी चुनौती है, खासकर तब जब वह आप पर तेजी से रन बनाना चाहते हैं. लेकिन जब भी बल्लेबाज आपको मारने की सोचता है और आप ध्यान से सोचते हो तो गेंदबाजों के पास मौका होता है. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाज इसी तरफ देख रहे होंगे."


क्या टीम ने धोनी से उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात की है
अरुण से जब पूछा गया कि क्या टीम प्रबंधन ने धोनी से उनके स्ट्राइक रेट के बारे में बात की है तो अरुण ने कहा, "सभी बल्लेबाजों और सपोर्ट स्टाफ तथा मुख्य कोच रवि शास्त्री के बीच लगातार बातें होती रहती हैं. मैं इस बात की ज्यादा गहराई में नहीं जा सकता कि हम क्या बात करते हैं लेकिन सुधार के लिए हमारे बीच चर्चा होती रहती है."


प्रदर्शन का बचाव
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के दोयम दर्जे के प्रदर्शन का बचाव करते हुए अरुण ने कहा, "अगर आप हमारे पहले तीन मैच देखेंगे तो हमने बड़े स्कोर किए. अफगानिस्तान के खिलाफ विकेट धीमी थी, उन स्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. मुझे लगता है कि यहां सवाल हालात के साथ तालमेल बिठाने का था."


(इनपुट-आईएएनएस)