कोलकाता: दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कालिस का मानना है कि फॉरमेट को देखते हुए अभी तक किसी भी टीम को विश्व कप का प्रबल दावेदार बताना सम्भव नहीं है. कालिस दो बार आईपीएल खिताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीम के कोच हैं. कालिस ने कहा, "यह वर्ल्ड कप पूरी तरह खुला हुआ है. कोई एक टीम खिताब की दावेदार नहीं है. फॉरमेट ने इस वर्ल्ड कप को रोचक बना दिया है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में होना है. इस साल सभी टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी और अंक तालिका में शीर्ष चार पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. 1992 वर्ल्ड कप में यह फॉरमेट पहली बार आजमाया गया था.


वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की सम्भावना के बारे में पूछे जाने पर कालिस ने कहा कि इस साल पहली बार उनके देश की टीम अंडरडॉग्स के तौर पर खेलेगी.


कालिस बोले, "हमें कभी भी खिताब का दावेदार नहीं माना गया. यह अच्छी बात है. इससे दबाव नहीं रहता है. इससे टीम को सही समय पर अच्छी क्रिकेट खेलने की आजादी मिलती है. वैसे दक्षिण अफ्रीकी टीम को कभी भी पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता."


(इनपुट-आईएएनएस)