AUS vs PAK WORLD CUP 2019: ऑस्ट्रेलिया की 41 रनों से जीत
विश्व कप में टॉन्टन के द कूपर एसोसिएट्स कांउटी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान का मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रनों से हरा दिया.
टॉन्टन:विश्व कप 2019 (World Cup 2019 में टॉन्टन के द कूपर एसोसिएट्स कांउटी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया की 41 रनों से जीत हुई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने 308 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम को 45.4 ओवरों में 266 रन पर समेट दिया. पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने 53, मोहम्मद हफीज ने 46, वहाब रियाज ने 45, और कप्तान सरफराज ने 40 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए, मिचेल स्टार्क और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट और कुल्टर नाइल के साथ कप्तान एरॉन फिंच ने एक-एक विकेट लिया.
नवीनतम अद्यतन
पाकिस्तान 266/9 (45 ओवर)
पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा जब वहाब रियाज स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. रियाज ने 39 गेदों में 45 रनों की शानदार सेंसिबल पारी खेली. इसी ओवर में स्टार्क ने मोहम्मद आमिर को शून्य पर बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान को अब 30 गेंदों पर 42 रन चाहिए थे. सरफराज- 40 रन. शाहीन अफरीदी 1 रन.पाकिस्तान 263/7 (44 ओवर)
स्टार्क ने 43वें ओवर में 3 रन दिए. उसके बाद रिचर्डसन के ओवर में छह रन निकले. सरफराज- 39 रन. रियाज 45 रन.पाकिस्तान 254/7 (42 ओवर)
41वें ओवर में रियाज ने मैक्सवेल को एक चौका और छक्का लगाया. उसके बाद कुल्टर नाइल को अगले ओवर में एक छक्का लगाया. और पाकिस्तान के 250 रन पूरे किए. सरफराज- 36 रन. रियाज 39 रन (30 गेंद).पाकिस्तान 230/7 (40 ओवर)
पैट कमिंस ने 36वें ओवर में दो और 38वं ओवर में 3 रन दिए. 37वें ओवर में रियाज का चौका ओवर में 7 रन आए. 39वें ओवर में कुल्टर नाइल ने 11 रन दिए. रियाज ने छक्का लगाया. 40वें ओवर में फिर पैट कमिंस ने दो रन दिए. सरफराज- 32 रन. रियाज 19 रन.पाकिस्तान 205/7 (35 ओवर)
इस ओवर में स्टार्क ने 5 रन दिए. सरफराज- 24 रन. रियाज 2 रन.पाकिस्तान 200/7 (34 ओवर)
31वें ओवर में हसन अली ने चौका लगाया. ओवर में 8 रन निकले. अली ने 32वें ओवर में दो छक्के और 33वें ओवर में एक छक्का लगाए. 34वें ओवर में दो चौके लगाने के बाद हसन अली रिचर्डसन की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच देकर आउट हो गए. अली ने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए.पाकिस्तान 160/6 (30 ओवर)
मलिक के बाद केन रिचर्डसन की गेंद पर आसिफ अली भी एलेक्स कैरी को कैच थमाकर आउट हो गए. अली ने 5 रन बनाए. सरफराज अहमद- 15 रन.पाकिस्तान 149/5 (28 ओवर)
शोएब मलिक पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे.. मलिक खाता नहीं खोल सके. आसिफ अली- 2 रन. सरफराज अहमद- 9 रन.पाकिस्तान 146/4 (27 ओवर)
मोहम्मद हफीज ने पहली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन फिंच की आखिरी गेंद पर वे डीप मिडविकेट पर स्टार्क को कैच दे बैठे. हफीज 46 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद हफीज- 46 रन. सरफराज अहमद- 8 रन.पाकिस्तान 139/3 (26 ओवर)
अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद इमाम उल हक (53) पैट कमिंस की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच दे बैठे. मोहम्मद हफीज- 45 रन. सरफराज अहमद- 2 रन.पाकिस्तान 136/2 (25 ओवर)
इमाम उल हक ने चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की. मोहम्मद हफीज- 44 रन. इमाम उल हक- 53 रन.पाकिस्तान 126/2 (23 ओवर)
21वें और 23वें ओवर में कुल्टर नाइल ने 5-5 रन दिए. 22वें ओवर में इमाम का स्टार्क को चौका, ओवर में 6 रन निकले. मोहम्मद हफीज- 40 रन. इमाम उल हक- 47 रन.पाकिस्तान 110/2 (20 ओवर)
पाकिस्तान के 100 रन 19वें ओवर में पूरे हुए. इसी ओवर में इमाम ने रिचर्डसन को चौका लगाया. फिर स्टार्क ने तीन रन दिए. मोहम्मद हफीज- 34 रन. इमाम उल हक- 39 रन.पाकिस्तान 97/2 (18 ओवर)
हफीज ने मैक्सवेल को एक चौका और छक्का लगाया. मोहम्मद हफीज- 31 रन. इमाम उल हक- 31 रन.पाकिस्तान 74/2 (15 ओवर)
ओवर में कुल्टर नाइल ने 5 रन दिए. इमाम उल हक- 28 रन. मोहम्मद हफीज- 11 रन.पाकिस्तान 69/2 (14 ओवर)
हफीज ने मैक्सवेल को एक चौका लगाया. इमाम उल हक- 26 रन. मोहम्मद हफीज- 8 रन.पाकिस्तान 56/2 (11 ओवर)
कुल्टर नाइल ने बाबर आजम को फाइन लेग पर केन रिचर्डसन के हाथों कैच कराया. बाबर ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाए. इमाम उल हक- 21 रन. मोहम्मद हफीज- 0 रन.पाकिस्तान 51/1 (10 ओवर)
बाबर आजम ने चौका लगाकर पाकिस्तान के 50 रन पूरे किए. इमाम उल हक- 20 रन. बाबर आजम- 26 रन.पाकिस्तान 30/1 (6 ओवर)
ओवर में इमाम ने स्टार्क को तीन चौके लगाए. इमाम उल हक- 17 रन. बाबर आजम-12 रन.पाकिस्तान 18/1 (5 ओवर)
पैट कमिंस के ओवर में बाबर आजम ने लगाए दौ चौके. बाबर आजम-12 रन. इमाम उल हक- 5 रनपाकिस्तान 6/1 (3 ओवर)
पैट कमिंस ने फखर जमां को शू्न्य पर ही केन रिचर्डसन के हाथों थर्ड मैन के हाथों कैच कराया. इमाम उल हक- 1 रन. बाबर आजम- 4 रन.पाकिस्तान 2/0 (1 ओवर)
कमिंस ने इस ओवर में दो रन दिए. इमाम उल हक- 1 रन. फखर जमां 0 रन.पाकिस्तान की पारी शुरू
पाकिस्तान की पारी की शुरुआत फखर जमां के साथ इमाम उल हक ने की. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला ओवर पैट कमिंस ने फेंक रहे हैं.ऑस्ट्रेलिया 307/10 (49 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट मोहम्मद आमिर ने लिया. एलेक्स कैरी एलबीडब्ल्यू आउट हुए और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रीव्यू भी गंवाया. कैरी 20 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर आमिर ने मिचेल स्टार्क को शोएब मलिक के हाथों बाउंड्री पर कैच कराया. स्टार्क ने 3 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया 302/8 (48 ओवर)
हसन अली ने पैट कमिंस को कॉट बिहाइंड आउट कराया. कमिंस दो रन बनाकर आउट हुए.ऑस्ट्रेलिया 300/7 (47 ओवर)
वहाब रियाज ने कुल्टर नाइल को विकेट के पीछे कप्तान सरफराज के हाथों कैच कराया. नाइल दो रन बनाकर आउट हुए. ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के 300 रन पूरे हुए.ऑस्ट्रेलिया 291/6 (45 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने शॉन मार्श को लॉन्ग ऑन पर शोएब मलिक के हाथों कैच कराया. मार्श ने 26 गेंदों पर 23 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया 287/5 (43 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने ख्वाजा को वहाब रियाज के हाथों कैच कराया. ख्वाजा ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए. शॉन मार्श- 21 रन. एलेक्स कैरी 1 रन.ऑस्ट्रेलिया 256/4 (40 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के 250 रन पूरे. मार्श का एक चौका. शॉन मार्श- 16 रन. उस्मान ख्वाजा- 3 रन.ऑस्ट्रेलिया 243/4 (38 ओवर)
अफरीदी ने वार्नर को इमाम उल हक के हाथों कैच कराया. वार्नर ने 111 गेंदों पर 107 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया 235/3 (36 ओवर)
वार्नर का शतक, ओवर में निकले 7 रन. वार्नर- 9104 रन. शॉन मार्श 3 रन.ऑस्ट्रेलिया 228/3 (35 ओवर)
हफीज ने चार रन दिए. वार्नर- 97 रन. शॉन मार्श 3 रन.ऑस्ट्रेलिया 224/2 (34 ओवर)
शाहीन अफरीदी को बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर 20 रन बनाए. ओवर में वार्नर का चौका वार्नर- 95 रन. शॉन मार्श 1 रन.ऑस्ट्रेलिया 218/2 (33 ओवर)
मैक्सवेल ने हफीज को दो चौके और एक छक्का लगाया. वार्नर- 90 रन. मैक्सवेल- 20 रन.ऑस्ट्रेलिया 202/2 (32 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे. वार्नर- 89 रन. मैक्सवेल- 5 रन.ऑस्ट्रेलिया 196/2 (31 ओवर)
ओवर में हफीज ने 5 रन दिए. कोई चौका नहीं. वार्नर- 83 रन. मैक्सवेल- 2 रन.ऑस्ट्रेलिया 191/2 (30 ओवर)
मलिक ने दिया केवल 1 रन. वार्नर- 83 रन. मैक्सवेल- 0 रन.ऑस्ट्रेलिया 190/2 (29 ओवर)
हफीज ने स्मिथ को आसिफ अली के हाथों एक्सट्रा कवर पर कैच कराया. वार्नर- 80 रन. स्मिथ- 10 रन (13 गेंद).ऑस्ट्रेलिया 187/1 (28 ओवर)
ओवर में शोएब मलिक ने 15 रन लुटाए. वार्नर ने एक चौका और छक्का लगाया वार्नर- 80 रन. स्मिथ- 9 रन.ऑस्ट्रेलिया 172/1 (27 ओवर)
ओवर में मोहम्मद आमिर ने तीन रन दिए. पाक ने रीव्यू गंवाया. वार्नर- 67 रन. स्मिथ- 8 रन.ऑस्ट्रेलिया 165/1 (25 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने दो रन दिए. वार्नर एलबीडब्ल्यू की अपील से बचे. पाक ने रीव्यू गंवाया. वार्नर- 62 रन. स्मिथ- 6 रन.ऑस्ट्रेलिया 163/1 (24 ओवर)
वार्नर के दो और स्मिथ का एक चौका. हसन अली ने दिए 14 रन. वार्नर- 61 रन. स्मिथ- 5 रन.ऑस्ट्रेलिया 149/1 (23 ओवर)
ओवर की पहली गेंद पर आमिर ने फिंच को हफीज के हाथों कैच कराया. आमिर ने दिए 3 रन. वार्नर- 50 रन. फिंच- 82 रन (84 गेंद).ऑस्ट्रेलिया 146/0 (22 ओवर)
हसन अली को चौका लगाकर वार्नर की फिफ्टी. वार्नर- 50 रन. फिंच- 82 रन.ऑस्ट्रेलिया 136/0 (21 ओवर)
फिंच ने हफीज को दो छक्के लगाए वार्नर- 44 रन. फिंच- 79 रन.ऑस्ट्रेलिया 122/0 (20 ओवर)
हसन अली ने 5 रन दिए. वार्नर- 43 रन. फिंच- 66 रन.ऑस्ट्रेलिया 107/0 (17 ओवर)
फिंच ने हफीज को एक छक्का और दो चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया के 100 रन और फिंच की फिफ्टी पूरी. वार्नर- 38 रन. फिंच- 59 रन.ऑस्ट्रेलिया 87/0 (15 ओवर)
15वें ओवर में रियाज ने 4 रन दिए. फिंच रन आउट होने से बचे. वार्नर- 38 रन. फिंच- 40 रन.ऑस्ट्रेलिया 83/0 (14 ओवर)
शाहिन अफरीदी ने 7 रन दिए. वार्नर ने लगाया चौका. वार्नर- 38 रन. फिंच- 37 रन.ऑस्ट्रेलिया 76/0 (13 ओवर)
वहाब रियाज की गेंद पर आसिफ अली ने फिंच का कैस स्लिप पर छोड़ा फिंच के दो चौके. ओवर में आए 11 रन.ऑस्ट्रेलिया 68/0 (12 ओवर)
12वें ओवर में शाहीन अफरीदी की बेहतर बॉलिंग. 5 रन दिए. वार्नर-32 रन. फिंच-25 रन.ऑस्ट्रेलिया 56/0 (10 ओवर)
वार्नर का चौका, ओवर में आए 7 रन. वार्नर- 27 रन. फिंच- 23 रन.ऑस्ट्रेलिया 49/0 (9 ओवर)
9वें ओवर में रियाज ने दिए दो रन.ऑस्ट्रेलिया 47/0 (8 ओवर)
8वें ओवर में हसन अली ने दिए 11 रन. फिंच -वार्नर का एक-एक चौका.ऑस्ट्रेलिया 36/0 (7 ओवर)
सातवें ओवर में वार्नर का आमिर को एक चौकाऑस्ट्रेलिया 28/0 (6 ओवर)
छठे ओवर में हसन अली ने दिया एक रनऑस्ट्रेलिया 27/0 (5 ओवर)
मोहम्मद आमिर ने 5वां ओवर फिंच को मेडिन फेंका. एरॉन फिंच ने 15 रन बनाए और डेविड वार्नर ने 11 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया 27/0 ( 4 ओवर)
चौथे ओवर में फिंच ने छक्का लगाया, वार्नर ने एक चौका लगाया. शाहीन अफरीदी ने 17 रन दिए.ऑस्ट्रेलिया 10/0 ( 3 ओवर)
तीसरे ओवर में आमिर ने केवल 3 रन दिए.ऑस्ट्रेलिया 7/0 ( 2 ओवर)
पाकिस्तान का दूसरा ओवर शाहीन अफरीदी ने फेंका. इस ओवर में फिंच-वार्नर ने 7 रन निकाले. वार्नर का चौकाऑस्ट्रेलिया 0/0 (1 ओवर)
आमिर ने यह ओवर मेडिन फेंका. फिंच इस ओवर में कोई रन नहीं बना सके.ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरु
ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत कप्तान एरॉन फिंच के साथ डेविड वार्नर ने की. पाकिस्तान के लिए पहला ओवर मोहम्मद आमिर ने फेंका.