कराची: आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 (World Cup 2019) में भारत से करारी शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों को अपने देश के फैंस और पूर्व क्रिकेटरों से आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. उधर, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इस कमेटी को विश्व कप सहित पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा करनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीसीबी ने गुरुवार को बताया कि मोहसिन ने पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी से निवेदन किया कि उन्हें इस पद से मुक्त किया जाए और अब इस समिति की अगुवाई वसीम खान करेंगे जो बोर्ड के प्रबंध निदेशक हैं.




इस समिति का गठन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था लेकिन यह अब तक निष्क्रिय थी. आईसीसी विश्व कप में भारत से करारी शिकस्त मिलने के बाद समिति को पिछले तीन वर्षों के दौरान टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गयी है.


मनी ने कहा, ‘‘मोहसिन जैसे कद के व्यक्ति के जाने से हमेशा मुश्किल होती है लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते है. मैं उनके योगदान के लिए शुक्रगुजार हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’’


(इनपुट-आईएएनएस)