कार्डिफ: एबी डिविलियर्स की जगह दक्षिण अफ्रीकी टीम में जगह बनाने वाले रोसी वान डर डुसेन को हैरानी नहीं है कि यह दिग्गज बल्लेबाज विश्व कप के लिये वापसी करना चाहता था लेकिन उनका मानना है कि उन्हें इसके लिये अच्छी तरह से योजना बनानी चाहिए थी. मध्यक्रम के बल्लेबाज डुसेन ने जनवरी में पदार्पण करने के बाद अब तक 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं. चयनकर्ताओं ने उन्हें डिविलियर्स की जगह चुना जिन्होंने पिछले साल मई में संन्यास ले लिया था लेकिन विश्व कप के लिये टीम चयन की पूर्व संध्या पर वापसी की इच्छा जतायी थी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उनका आग्रह ठुकरा दिया जिसने पिछले साल उनसे संन्यास नहीं लेने की अपील की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वान डर डुसेन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘यह जरूरी नहीं कि मुझसे पूछे जाने वाला सही सवाल हो क्योंकि मैं खुद इसमें शामिल हूं लेकिन अगर वह संन्यास नहीं लेते तो निश्चित तौर पर इससे मैं सीधे प्रभावित होता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ एक टीम जो कि पिछले एक साल या उससे भी लंबे समय से साथ में काम रही है और आप टीम चयन की घोषणा से एक दिन पहले आकर यह नहीं कह सकते कि मैं अब वापसी करना चाहता हूं.’’ वान डर डुसेन ने विश्व कप में अब तक 50, 41, और 22 रन की पारियां खेली हैं.


उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह गलत हैं या सही इसलिए मुझे गलत उद्धृत नहीं करना लेकिन इससे मुश्किल मिसाल पेश करता भले ही यह गलत न हो क्योंकि वह अब भी एबी है, वह अब भी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. मुझे लगता है कि उन्होंने अपनी तरफ से इसकी सही तरह से योजना नहीं बनायी थी. ’’