हार के बाद शोएब के साथ पार्टी का VIDEO बनाने वाले पर भड़कीं सानिया, कहा- ‘मूर्खों का सरदार’
पाकिस्तान के शोएब मलिक भारत के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले बोल्ड हो गए थे.
नई दिल्ली: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) में पाकिस्तान के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. वह पांच मैचों में तीन हार चुका है और सेमीफाइनल की रेस में पिछड़ता नजर आ रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेटरों को इस कारण अपने ही प्रशंसकों का गुस्सा भी झेलना पड़ रहा है. एक प्रशंसक ने तो पाकिस्तानी टीम की हार के बाद शोएब मलिक और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे कुछ दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. प्रशंसक ने इसके लिए शोएब-सानिया का मजाक उड़ाया. सानिया ने भी जवाब दिया और वीडियो बनाने वाले को मूर्खों का सरदार तक कह दिया.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा कुछ दोस्तों के साथ हैं. वीडियो बनाने वाले ने कहा कि ये दोनों पाकिस्तानी टीम की हार के बाद एक बार में पार्टी करने पहुंच गए. उसने लिखा कि शायद यही कारण था कि कप्तान सरफराज जम्हाई ले रहे थे और टीम बुरी तरह हार गई. कुछ यूजर्स ने शोएब मलिक की खराब परफॉर्मेंस के लिए सानिया मिर्जा को जिम्मेदार ठहराया.
यह भी पढ़ें: क्लार्क के सवाल पर गांगुली ने उड़ाया पाकिस्तानी फैंस का मजाक, पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे
इस वीडियो पर शोएब मलिक ने तो कुछ नहीं कहा. लेकिन भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने चुप नहीं रहीं. उन्होंने वीडियो बनाने वाले को मूर्ख करार देते हुए लिखा, ‘तुमने हमसे बिना पूछे वीडियो बनाया. हमारी प्राइवेसी भंग की, जबकि हमारे साथ बच्चे भी थे. इसके बावजूद तुमने वीडियो बनाने की घटिया हरकत की. और तुम्हें इतना तो पता ही होगा कि अगर मैच हार जाएं तब भी खाना खाने की इजाजत तो सबको होती है. क्या तुम्हें ऐसा नहीं लगता. तुमने मूर्खता की हद कर दी. अगली बार बेहतर कंटेंट के साथ सामने आना.’
बता दें कि यह वीडियो भारत-पाकिस्तान मैच से पहले का है. सानिया मिर्जा ने शनिवार (15 जून) को इस वीडियो पर जवाब दिया है. यानी, यह वीडियो 12 जून के बाद का हो सकता है. 12 जून को पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.
ऑस्ट्रेलिया ने 12 जून को खेले गए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 307 रन बनाए थे. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 45.4 ओवर में महज 266 रन बनाकर आउट हो गई थी.