मैनचेस्टर:आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019)  सेमीफाइनल की के जब मुकाबले तय हुए थे. उसी समय से माना जाने लगा कि टीम इंडिया ( Team India) की राह आसान हो गई है, क्योंकि टूर्नामेंट की प्वाइंट टेबल में टॉप पर आने के बाद अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होना था तय हुआ है. इससे पहले माना जा रहा था कि अगर टीम इंडिया प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर रहती तो उसे इंग्लैंड से टकराना पड़ता जो कि उसके लिए मुश्किल हो जाता. लेकिन न्यूजीलैंड से अब उसका मुकाबला आसान माना जा रहा है. वहीं न्यूजीलैंड के पू्र्व कप्तान डेनियल विटोरी (Daniel Vettori)ने अपनी टीम के लिए टीम इंडिया में से बुमराह को सबसे खतरनाक खिलाड़ी बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह को खेल पाना नामुमकिन
भारत को अब सेमीफाइनल में मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ना है और विटोरी का कहना है कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अभी खेल पाना लगभग नामुमकिन हो गया है. बुमराह ने भारत के लिए अब तक सबसे अधिक 17 विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट (4.48) 20 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा रहा है और 8 मैचों मे से लगभग हर मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है. बुमराह और न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. पहले स्थान पर आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क हैं, जिनके नाम 26 विकेट हैं. इसके बाद बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान हैं, जिन्होंने 20 विकेट लिए हैं. बांग्लादेश टीम हालांकि विश्व कप से बाहर हो चुकी है. इसके अलावा बुमराह का इस विश्व कप बेतरीन इकोनॉमी रेट है. 


यह भी पढ़ें: World Cup 2019: दुनिया के दिग्गज हैं जहां फेल, वहां भारत-पाकिस्तान का चल रहा है सिक्का


क्या कहा विटोरी ने
विटोरी ने कहा, "जसप्रीत बुमराह को अभी खेल पाना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में जबकि न्यूजीलैंड को भारत के साथ सेमीफाइनल खेलना है, उसे सबसे अधिक खतरा बुमराह से ही है. बुमराह को काफी आक्रामकत तौर पर खेलना होगा, नहीं तो वह मौका मिलते ही टीम पर हावी हो जाएंगे." विटोरी ने कहा कि बुमराह की तरह बाउल्ट भी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं क्योंकि उनकी गेंदबाजी में काफी विविधता है.



 बुमराह ही हैं असल खतरा
विटोरी ने इस मैच से पहले कहा कि ब्लैक कैप्स नाम से मशहूर न्यूजीलैंड टीम के लिए असल खतरा बुमराह ही हैं, जिनके पास ट्रेंट बोल्ट की तरह गेंदबाजी में विविधता है. विटोरी भी समझते हैं कि बोल्ट की गेंदबाजी की धार परिस्थितियों की खासी मोहताज है, लेकिन बुमराह कैसी पिच या कैसा भी मौसम हो उनकी गेंदाबाजी हमेशा ही घातक होती है. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच होने वाला लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जबकि अभ्यास में बारिश का साया होने का लाभ न्यूजीलैंड को मिला था और ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया का बैटिंग ध्वस्त कर दी. इससे पहले भी टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर बोल्ट को इस तरह का मौका मिला था जिसका उन्हें फायदा मिला था. 
(इनपुट आईएएनएस)