मैनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ ( India vs New Zealand) मुकाबला आज होना है. टीम इंडिया टूर्नामेंट के लीग मैच के 7 मैच जीतकर टॉप रही वहीं न्यूजीलैंड की टीम केवल पांच मैच जीत सकी. विश्व कप शुरू होने से पहले 25 मई को अभ्यास मैच में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों के बीच ग्रुप दौर में जो मैच होना था वो बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन किस्मत इन दोनों को एक बार फिर आमने-सामने ले आई है वो भी सेमीफाइनल में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरू से रही टीम इंडिया थी दावेदार
भारत को शुरू से खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था वहीं कीवी टीम पर भी शुरू से ही सभी की नजरें थी. बड़े टूर्नामेंट में अधिकतर न्यूजीलैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस बार भी वो सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है. एक समय तो वह अंकतालिका में पहले स्थान पर थी. बाद में कुछ मैचों में हार के बाद उसे लीग दौर का अंत चौथे स्थान पर रहकर करना पड़ा.
पहले सेमीफाइनल में हालांकि कीवी टीम को भारत के खिलाफ अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा क्योंकि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है और उसे सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है वो भी बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ जब वह 300 से ज्यादा के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी.


यह भी पढ़ें: World Cup:11 साल बाद फिर आया वही संयोग, विराट करेंगे फिर से चित या विलियम्सन लेंगे बदला!


क्या बारिश हो सकती है मैच में
फिर भी यहां मंगलवार को बारिश की भविष्यवाणी है. हो सकता है कि यहां हल्की फुल्की बारिश हो लेकिन ऐसी स्थिति में कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक हो जाता है. ट्रेंट बाउल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी और कोलिन डी ग्रांडहोम ऐसी स्थिति में किसी भी बल्लेबाजी को परेशान कर सकते हैं. वहीं कीवी टीम के लिए हालांकि फर्ग्यूसन की फिटनेस चर्चा का विषय है. टीम को हालांकि विश्वास है कि वह फिट हो जाएंगे लेकिन फिर भी फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा. कप्तान केन विलियम्सन ने खुले दौर पर स्वीकार किया है कि वह फर्ग्यूसन पर काफी विश्वास करते हैं.


टीम इंडिया क्यों चाहती है साफ आसमान
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम चाहेगी कि आसमान साफ रहे. टीम ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंता सार्वजनिक नहीं की है लेकिन साफ तौर पर देखा गया है कि कोहली, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल से सज्जित टॉप आर्डर ने ही भारत के लिए रन किए हैं और जब मध्य क्रम के टीम को संभालने की बारी आई तो वह असफल रहा. रोहित ने इस टूर्नामेंट में आठ पारियों में 647 रन बनाए हैं और पांच शतक लगाए हैं. उनके बाद कप्तान कोहली का नंबर है जिन्होंने पाच अर्धशतक के साथ 447 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर राहुल हैं जिनके नाम 360 रन हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में अगला नाम महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्होंने 223 रन बनाए हैं.



भारतीय गेंदबाजी ने भी दिखाया है दम
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार और भारतीय स्पिनरों ने दम दिखाया है लेकिन मध्य क्रम को आगे आना होगा. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में टीम ने स्पिन में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर भरोसा दिखाया था. अब देखना होगा कि क्या टीम प्रबंधन इसी संयोजन के साथ जाता है या इसमें बदलाव करता है. इस मैच में हालांकि काफी कुछ विकेट और मौसम पर भी निर्भर है. अगर बादल छाते हैं तो हो सकता है कि भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ खेले और मयंक अग्रवाल को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी मजबूत करे.


टीमें (संभावित) :
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल.


न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, जेम्स नीशाम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोमे, लॉकी फर्गयुसन, टिम साउदी, रोस टेलर, टाम ब्लंडल.
(इनपुट आईएएनएस)