नई दिल्ली: क्या टीम इंडिया इस बार आईसीसी वनडे विश्व कप अपने नाम कर सकेगी. यह सवाल टीम इंडिया के हर एक फैन की जुबां पर है. इस सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर क्या कहते हैं. तेंदुलकर से सभी लोग यह सवाल पूछना चाह रहे हैं. सचिन ने भी टीम इंडिया और उसके लिए जीत की संभावनाएं क्या हैं, इस पर खुल कर बात की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट पर होगा दबाव इसलिए..
 लगातार अच्छा प्रदर्शन करके नित नये रिकार्ड बनाना भले ही विराट कोहली की आदत में शुमार हो गया हो लेकिन चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि वह अकेले विश्व कप नहीं जीत सकता और दूसरे खिलाड़ियों को उसके साथ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह पूछने पर कि क्या विराट पर उसी तरह का दबाव होगा जैसा उन पर 1996, 1999 और 2003 विश्व कप में था, तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ आपके पास हर मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी होते हैं लेकिन टीम के सहयोग के बिना आप कुछ नहीं कर सकते. एक खिलाड़ी के दम पर टूर्नामेंट नहीं जीता जा सकता. बिल्कुल नहीं. दूसरों को भी हर अहम चरण पर अपनी भूमिका निभानी होगी. ऐसा नहीं करने पर निराशा ही हाथ लगेगी.’’ 


यह भी पढ़ें : VIDEO: विश्व कप के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, कोच शास्त्री दिखे खास स्टाइल में


चौथे क्रम का फैसला मैच के अनुसार 
भारत का चौथे नंबर का बल्लेबाजी क्रम अभी तय नहीं है लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि मैच हालात के अनुसार इस पर फैसला लिया जा सकता है. उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो इस क्रम पर खेल सकते हैं. यह एक क्रम ही है और इसमें लचीलापन होना चाहिए. मुझे यह कोई समस्या नहीं लगती. हमारे खिलाड़यों ने इतनी क्रिकेट खेली है कि किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.’’ 



बल्लेबाजों की बढ़ती भूमिका अच्छी बात नहीं
तेंदुलकर ने हालांकि वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की बढ़ती भूमिका पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, ‘‘दो नई गेंदों के आने और सपाट पिचों की वजह से गेंदबाजों की हालत खराब हो गई है. एक टीम 350 रन बना रही है और दूसरी 45 ओवर में उसे हासिल कर रही है.’’ उनका इशारा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुई वनडे सीरीज की ओर था. उन्होंने कहा ,‘‘ इस पर विचार किया जाना चाहिये. दो नई गेंद लेनी है तो गेंदबाजों की मददगार पिचें बनाई जायें या एक नयी गेंद की पुरानी व्यवस्था ही लागू रहे जिसमें रिवर्स स्विंग तो मिलती थी.’’ 


यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड में ठोकी सेंचुरी, काउंटी क्रिकेट में किया शानदार आगाज


कलाई के गेंदबाजों की भूमिका
तेंदुलकर ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की भूमिका, बल्लेबाजी क्रम में चौथा नंबर और इंग्लैंड की सपाट पिचों पर गेंदबाजों की हालत के बारे में खुलकर बात की
तेंदुलकर ने यह भी कहा कि कलाई के स्पिनरों की भूमिका इस टूर्नामेंट में अहम होगी. भारत के पास चहल और यादव के रूप में ऐसे दो गेंदबाज हैं हालांकि वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उतने प्रभावी नहीं रहे. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्हें बल्लेबाज बखूबी भांप लेते हैं लेकिन फिर भी उन्हें विकेट मिलते हैं. कुलदीप और चहल को आस्ट्रेलिया श्रृंखला को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.’’ 


उन्होंने मुथैया मुरलीधरन का उदाहरण देते हुए कहा ,‘‘ मुरली आफ ब्रेक और दूसरा डालता था. बल्लेबाज उसे भांप भी लें तो भी उसे विकेट मिलते थे.’’ 
(इनपुट भाषा)