दिल्ली के मदरसे में 5 साल के बच्चे को मार डाला, वहीं के तीन छात्रों ने ऐसा क्यों कर दिया?
Delhi madrassa: आरोप है कि इस मदरसे में 6 महीने पहले पढ़ने आए पांच साल के रेहान को साथी बच्चों ने पीट पीटकर हत्या कर दी... रात में जब सभी बच्चे सो रहे थे, तीन बच्चे रोहान को बाथरूम में लेकर गए, जहां उसके शरीब पर पेन की नोक से हमले किए गए.
दिल्ली के एक मदरसे में एक मासूम की मौत हो गई... बच्चे की मां का कहना है कि उसका मर्डर हुआ है, तो वहीं मदरसा चलाने वाले मौलाना के साथियों का कहना है कि बच्चा तो बीमारी से मरा है.. इस कहानी के पीछे का असली सच जानना जरूरी है, क्योंकि ये ढाई सौ बच्चों की जान का सवाल है. दिल्ली का तालीम उल कुरान मदरसा. मदरसे के बाहर लोगों की भारी भीड़.. भीड़ के बीच रखा एक मासूम बच्चे का शव रोती, चीखती, चिल्लाती हुई एक महिला, चारों तरफ पुलिसवालों की मौजूदगी.. ये तस्वीरें सवाल खड़े करती हैं.
क्या मदरसे में कुछ गलत हुआ है?
असल में 23 तारीख की रात दिल्ली के पंजाबी बाग की रहने वाली एक महिला के पास फोन जाता है, कि मदरसे में पढ़ने वाले उनके बच्चे की तबियत खराब है... वो दौड़ी दौड़ी दयालपुर के इस मदरसे में बच्चे को लेने पहुंचती है, लेकिन अपने बच्चे को देखते ही पैरों तले जमीन खिसक जाती है.... उन्हें उनका बच्चा नहीं मिलता, मिलता है तो उसका शव..
दिल्ली मदरसे में अपने बच्चे की मौत पर मां कहती हैं कि रे बच्चे को पेन घोंप घोंप कर मारा गया...तीन लड़कों ने बाथरूम में मारा...मेरे बच्चे की शरीर नीली पडी हुई थी..पीठ में छेड़ है...प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान हैं.. मेरा बच्चा एकदम सही सलामत था, 2 बार उलटी होने से कोई मर जाता है क्या? जैसे मेरा बच्चा मरा, वैसे ही आरोपियों को मौत मिलनी चाहिए...ये मदरसा नहीं चलने देना चाहिए.
आरोप है कि इस मदरसे में 6 महीने पहले पढ़ने आए पांच साल के रेहान को साथी बच्चों ने पीट पीटकर हत्या कर दी... रात में जब सभी बच्चे सो रहे थे, तीन बच्चे रोहान को बाथरूम में लेकर गए, जहां उसके शरीब पर पेन की नोक से हमले किए गए... जिससे उसकी मौत हो गई.
मदरसे में बच्चे की मौत का सच क्या?
5 साल का बच्चा 6 महीने पहले मदरसे में आया था आरोप है कि बच्चे की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. साथी बच्चों पर ही हत्या करने का आरोप है. एक बच्चे का कहना है कि तीन बच्चे उसे बॉशरूम में लेकर गए, जहां उसकी पेन घोंप घोंप कर हत्या कर दी गई, हम सभी तब सो रहे थे. मदरसे के बाहर मां के हाथ में शव देख, हंगामा मच गया... लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी...मदरसे में करीब ढाई सौ बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें लेने के लिए उनके माता पिता मौके पर पहुंच गए.... इस बीच मदरसे का प्रिंसिपल हाजी दीन मोहम्मद मौका पाकर फरार हो गया.
हंगामा बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया... पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा. लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे... आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक हाजी यूनुस मदरसे को क्लीन चिट देते नजर आए..उन्होंने मौत का कारण बीमारी बता दिया.
विधायक हाजी यूनुस का कहना है कि मौत बीमारी से हुई है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है... मदरसे में साथ पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि मर्डर हुआ है... मां का कहना है कि उसके बच्चे को बुरी तरह से मारा पीटा गया है... सभी के पास अपने अपने जवाब हैं लेकिन सवाल यही कि मदरसे में एक मासूम बच्चे की मौत का सच क्या है?
नीरज गौड़, दिल्ली, ज़ी मीडिया