Amethi Police News: मामला यूपी के अमेठी का है. जहां एक सिपाही के घूस लेने के तरीके से परेशान होकर दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कार्रवाई करने की मांग की. अब ये पत्र इंटरनेट पर छा गया है जिसे पढ़ने के बाद लोग बोल रहे हैं कि सिपाही ने 'सुविधा शुल्क' वसूलने का बड़ा तगड़ा जुगाड़ भिड़ाया था. दरअसल गौरीगंज कोतवाली का कांस्टेबल घूस का पैसा अपने अकाउंट के बजाय दुकानदार के अकाउंट में लेता था. जब दुकानदार ने ऐसा करने से मना करना शुरू किया तो वह उसका किराना स्टोर बंद करवाने की धमकी देता था और गाली-गलौज भी करने लगा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिठ्ठी वायरल होने पर एक्शन


पीड़ित दुकानदार ने पत्र लिखकर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार का पत्र वायरल हुआ. जवाब में अमेठी पुलिस ने कहा कि मामले में सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.


अमेठी पुलिस (amethi police) ने बताया कि आरोपी कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है.  सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना से करायी जा रही है. पत्र में दुकानदार ने पूरी घटना को सिलसिलेवार ढंग से बताया है. उसने पत्र में SP को लिखा- 
गौरीगंज कोतवाली के बाजार हल्का में कार्यरत श्याम नारायण सिंह कॉन्स्टेबल हैं. वो मुझे आए दिन किसी भी घूस का पैसा मेरे खाते में लेने को कहते हैं. और मैने उन्हें मना किया कि उसका खाता GST से जुड़ा है. तो हमें काली गलौज और दुकान नहीं खुलने दूंगा की धमकी देते हैं. आए दिन बाजार में मुझे बाइक से देखने पर बाइक पर डंडा मारते हैं और जबरदस्ती हमें दिवाली के करीब 10 हजार रुपये हमारे खाते में डलाए हैं. जिसकी ट्रांजैक्शन आईडी भी हमारे पास है. महोदय से निवेदन है कि इसकी जांच हो और हमें उनके द्वारा परेशान करने से रोका जाए.


ये भी पढ़ें- 4 अफसर, 25 ठिकाने और... एक टिप पर पड़ी रेड, ज्वैलरी देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें


पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने घूसखोरी के अजब जुगाड़ पर गजब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरा अकाउंटे नम्बर दे दो श्याम नारायण सर को अगर दिक्कत न हो तो! दूसरे यूजर ने महकमे पर तंज कसते हुए लिखा- 'सिपाही बेचारा तो बस डिजिटल इंडिया में योगदान दे रहा है'.


तीसरे यूजर ने लिखा. यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर. 


हालांकि आरोपी सिपाही पर कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन सिपाही के घूसखोरी के जुगाड़ ने अमेठी पुलिस की सोशल मीडिया पर किरकिरी करवा रहा है.