Barmer: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मांगता गांव की छात्रा (16) के आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. 5 जून को किशोरी के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव परिजनों को सुपुर्द किया था. लेकिन किशोरी के अंतिम संस्कार करने के बाद एक सुसाइड नोट परिजनों के हाथ लगा जिसमें किशोरी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है. ऐसे में परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि उनकी बच्ची ने प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है. इसको लेकर मंगलवार को परिजन बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और मामले की जांच करने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, पुलिस को परिवार की ओर से 5 पन्नों का सुसाइड नोट दिया गया है, जिसमें स्कूली छात्रा ने कई बड़े आरोप और खुलासे किए हैं. सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि कुछ और लड़कियां भी आत्महत्या कर सकती हैं जिसके बाद परिजनों ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 


ये भी पढ़ें-तार-तार हुई गुरू की गरिमा, छात्रा के साथ एक करता था बलात्कार, दूसरा करता था निगरानी


 


इस पूरे सुसाइड नोट के बारे में पुलिस का कहना है कि हैंडराइटिंग की जांच करवाई जाएगी. साथ ही परिवार और अन्य  लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा में कहा कि किशोरी की आत्महत्या मामले में मिले सुसाइड नोट को जांच में शामिल करते हुए आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रहा है, जो सुसाइड नोट मिला उसमें किसी के नाम का जिक्र नही है. ऐसे में पुलिस इसकी गहनता के जांच करेगी. साथ ही दो अन्य छात्राओं के भी ऐसे परेशान होने का जिक्र है तो इसकी भी विस्तृत जांच की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-Dungarpur: सौतेली मां ने 2 बच्चों की टब में डुबोकर ली जान, गिरफ्तार


 


(इनपुट-भूपेश आचार्य)