Begusarai: सास बहू के अवैध संबंध का विरोध करती थी. इसलिए बहू ने आशिक के साथ मिलकर अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बहू और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 13 अप्रैल की रात छौराही थाना क्षेत्र के परोरा गांव में घर में सोई चुनचुन देवी (50) की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः बेटे के जनाजे का इंतजार कर रहे पिता को पड़े जान के लाले, भाई ने रची हत्या की साजिश


इधर, महिला का शव 14 अप्रैल की सुबह घर के बरामदे पर  मिला. जानकारी के अनुसार,  घटना की रात घर में चुनचुन देवी की बहू खुशबु देवी के आलावा सिर्फ दो छोटे-छोटे बच्चे थे‌. साथ हीं, जांच के बाद पुलिस ने खुशबू देवी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. इस संबंध में पुलिस ने खुशबू देवी और उसके आशिक गंगा साह को भी गिरफ्तार कर लिया. गंगा साह मृतिका का चचेरा भतीजा है. मृतिका का पुत्र और पति प्रदेश में रह कर मजदूरी का काम करते है. इस घटना के बाद घर में मातम का महौल और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 


ये भी पढ़ेंः Gangrape का वीडियो वायरल करने की धमकी, लेकिन साहसी लड़की पहुंची थाने और फिर...


वहीं, छौराही थाना पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी के बीच 2 साल से अवैध संबंध था. इसका विरोध मृतिका के द्वारा किया जाता था और इस को लेकर एक दो बार पंचायत भी हुई थी. विरोध करने के प्रतिशोध में 13 अप्रैल की रात दोनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और इसी मामले में  पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में अपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन यह घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और इस प्रकार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 


(इनपुट-राजीव)