Bengaluru: जान बचाने के लिए चिल्लाती रही लड़की, सहेली के आशिक ने काट दिया गला
Bengaluru Murder: गर्ल्स पीजी में लड़की पर चाकू के इतने वार किये गये, कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात को आईटी सिटी बेंगलुरु में मंगलवार की रात 11 से साढ़े 11 बजे के बीच अंजाम दिया गया. कातिल ने कैसे इस गुनाह को अंजाम दिया, वो सब सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया.
Bengaluru IT City बेंगलुरु में हत्यारे ने लड़की को 32 सेकंड में मौत की नींद सुला दिया. हमलावर आधी रात PG में घुसा. लड़की से मिला और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये. लड़की को संभलने का मौका तक नहीं मिला, हालांकि उसने एक बार बचने की कोशिश की लेकिन वो अंदर आकर कुंडी बंद करने में नाकाम रही. इसके बाद लड़की पर चाकू का पहला वार, फिर गर्दन पर दूसरा वार, इसके बाद तीसरा और इस तरह से कातिल हत्यारे ने लड़की पर कुल 32 सेकंड्स में 16 बार वार ताबड़तोड़ करते हुए उसे गोद डाला. जानलेवा हमला करने के बाद लड़की को हमलावर ने लहूलुहान कर दिया. हमलावर ने उसकी हर चीख को अनसुना किया और अपने वहशीपन में बस चाकू से वार करता रहा.
बेंगलुरू में सनकी प्रेमी की 'सनक' चौंका देगी
लड़की पर चाकू के इतने वार किये गये, कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात को आईटी सिटी बेंगलुरु में मंगलवार की रात 11 से साढ़े 11 बजे के बीच अंजाम दिया गया. कातिल ने कैसे इस गुनाह को अंजाम दिया, वो सब सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के 11 बजकर 11 मिनट का समय हुआ है. नीली टीशर्ट पहने एक शख्स गैलरी में दिखाई देता है. उसके हाथ में एक पॉलिथीन है. इसके बाद शख्स एक कमरे में दाखिल होता है. फिर कुछ सेकंड्स बाद एक लड़की के साथ हाथापाई होती दिखाई देती है. फुटेज में आरोपी को कत्ल के बाद भागते हुए भी देखा जा सकता है.
इसके बाद ये शख्स लड़की पर चाकू से हमला करता है. ये सीधे लड़की की गर्दन को टारगेट करता है. इससे साफ जाहिर है कि इसका इरादा लड़की का कत्ल ही करना है.
गर्दन पर चाकू के वार से लड़की अधमरी हो जाती है. वो चक्कर खाकर फर्श पर गिरती है. इसके बाद हमलावर भागने की कोशिश करता है. लेकिन लड़की बच ना जाये, इसलिए वो दोबारा मुड़ता है और फिर गला रेतने लगता है. हमले के दौरान लड़की चीखती है, तो पीजी में हलचल होने लगती है. कोई हमलावर को पकड़ ना ले, इसलिए हमलावर मौके से फरार हो जाता है.
वीडियो पर आप गौर करेंगे तो सामने घायल लड़की बदहवास बैठी है, वो मदद की गुहार लगा रही है. जबकि पीजी में मौजूद कुछ दूसरी लड़कियां मदद को आगे नहीं बढ़ती. वो किसी को कॉल लगाती हैं. इस बीच मदद का इंतजार करती घायल लड़की की हिम्मत जवाब दे जाती है. वो गर्दन कटने की वजह से पीछे की तरफ लुढक जाती है. और फिर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला.
मरने वाली लड़की बिहार की रहने वाली थी.
मरने वाली लड़की का नाम कृति कुमारी था.
कृति कुमारी प्राइवेट कंपनी में Job करती थी
आरोपी की पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है.
इस जघन्य हत्याकांड को बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में अंजाम दिया गया, जहां कृति कुमारी एक पीजी में रहती थी. पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ है, वो बेहद चौंकाने वाला है. और कृति कुमारी धोखे में मारी गई.
आरोपी अभिषेक और कृति की सहेली दोनों के बीच अफेयर था.
अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड एक ही कंपनी में काम करते थे.
कुछ महीने पहले अभिषेक की नौकरी छूट गई थी
तभी से अभिषेक खाली था, और भोपाल से बेंगलुरु गर्लफ्रेंड से मिलने जाता
अभिषेक की गर्लफ्रेंड उसके बेरोजगार होने से नाराज रहती थी
प्रेमिका चाहती थी कि अभिषेक जल्द नौकरी ज्वाइन कर ले
प्रेमिका को लगता था कि अभिषेक नौकरी को लेकर झूठ बोलता है
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि अभिषेक की प्रेमिका ने उसे बिना बताए पीजी बदल लिया था, मंगलवार को अभिषेक उसी रूम में पहुंचा जहां पहले उसकी प्रेमिका रहती थी. उसने गलती से कृति को अपनी प्रेमिका समझकर हमला कर दिया. जिसमें गलती से अभिषेक ने कृति की हत्या कर दी. फिलहाल कर्नाटक पुलिस अभिषेक को भोपाल से लेकर उसके सभी संभावित ठिकानों पर तलाश रही है.