Patna: राजधानी पटना के दरभंगा हाउस घाट पर शाम के वक्त एक ऐसा नजरा देखने को मिला, जिसकी चर्चा पटना का हर एक आम और खास इंसान कर रहा है. दरअसल, सोमवार देर शाम एक शख्स दोनों हाथ में पिस्टल लेकर लहराता दिखाई दिया. हद तो तब हो गई जब युवक ने फायरिंग कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों हाथों में पिस्टल लिए युवक देर तक दरभंगा हाउस घाट पर मटरगश्ती करता दिखा. इस दौरान वहां काफी चलह-पहल भी थी, लेकिन वो बैखौफ और बेपरवाह होकर पिस्टल लेकर घूमता रहा, उसे किसी का डर भय नहीं था. वहीं, इस घटना को लेकर 2 वीडियो सामने आए हैं. युवक कानून को खुली चुनौती देता रहा, प्रशासन को खुली चुनौती देता रहा, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. ये युवक इतना बेखौफ था कि भीड़ उसे देखती रही और वो आराम से पिस्टल लेकर घूमता रहा.


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत


बता दें कि दरभंगा हाउस घाट पर रंगबाजी करने वाले युवक की यह पहली करस्तानी नहीं है. इससे पहले भी ये युवक यहां कई बार पिस्टल लहरा चुका हैं, लेकिन मजाल है कि पुलिस को इसकी भनक लगे. ये युवक आराम से आता है, पिस्टल लहराता है, दबंगई करता है और चला जाता है.


वीडियो में युवक के हाथ में एक पिस्टल दिखाई दे रही है, जबकी दूसरी पिस्टल उसकी कमर में है. भीड़ में मौजूद लोग युवक को देखकर आपस में बातचीत भी कर रहे हैं. कुछ लोग भाग भी रहे हैं. इसी दौरान युवक अचानक घाट पर बने पुल से नीचे कुद जाता है और फायरिंग कर देता है. ऐसे में भीड़भाड़ वाली जगह पर युवक की दंबगई किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है. अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो जान भी जा सकती थी.