समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar948878

समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

Samastipur Samachar: हसनपुर गांव में एक घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था, इसी क्रम में टैंक का निर्माण कराया जा रहा था. सुबह तीन मजदूर टैंक में काम करने उतरे और एक-एक कर तीनों बेहोश हो गए.

शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Samastipur: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक शौचालय की टंकी में काम कर रहे तीन मजदूरों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हसनपुर गांव में एक घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था, इसी क्रम में टैंक का निर्माण कराया जा रहा था. सुबह तीन मजदूर टैंक में काम करने उतरे और एक-एक कर तीनों बेहोश हो गए.

मोहिउद्दीनगर के थाना प्रभारी आनंद कश्यप ने बताया कि तीनों को बड़ी मशक्कत के बाद टंकी से बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया और तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में डबल मर्डर से सनसनी, जमीन विवाद को लेकर सरेआम कारोबारी की हत्या

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू कुमार, जलेश राय और सुबोध कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहरीली गैस की आशंका व्यक्त की जा रही है, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारणों का पता चल सकेगा.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news