बिहार के राघोपुर में खौफनाक घटना, जमीनी विवाद में ट्रैक्टर से 5 लोगों को रौंदा
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में खौफनाक घटना सामने आई है. जमीन के झगड़े में खूनी झड़प 5 लोगों को ट्रैक्टर से रौंद दिया गया.
Bihar Crime News: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में खौफनाक घटना सामने आई है. जमीन के झगड़े में खूनी झड़प 5 लोगों को ट्रैक्टर से रौंद दिया गया. बताया जा रहा है कि बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला इतना बिगड़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
घटना का वीडियो आया सामने
हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स लोगों को ट्रैक्टर से कुचलता नजर आ रहा है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बीच दोनों तरफ से लोग लाठी और डंडे से एक-दूसरे के ऊपर हमला करते भी नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मामला राघोपुर के रुस्तमपुर ओपी थाना के कर्मोपुर गांव का है, जहां जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में बहस शुरू हुई. बहस बाद में मारपीट में बदल गई.
घायलों को NMCH किया गया रेफर
घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में राघोपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पटना नालन्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) रेफर कर दिया. एनएमसीएच में घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.