Patna: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Surveillance Investigation Bureau) की एक टीम ने पटना जिले के घनरूआ अंचल हल्का संख्या 1, 3 एवं 5 के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक उमा प्रसाद को रिश्वत के तौर पर 4,000 रूपये लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिवादी और पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत फजलचक गांव निवासी अनील कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि उमा प्रसाद द्वारा उनकी पत्नी फुलमती देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है.


इसके साथ ही सिंह द्वारा की गयी शिकायत के सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सत्यनारायण राम के नेतृत्व में ब्यूरो मुख्यालय की एक टीम ने उमा प्रसाद को 4,000 रूपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए सोमवार को घनरूआ राजस्व कर्मचारी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है.


(इनपुट- भाषा)



'