दिल्ली में यूं तो कई गैंग एक्टिव हैं. हरियाणा से लेकर पंजाब और राजस्थान तक के दुर्दांत अपराधी और माफिया यहां से अपने जरायम का साम्राज्य ऑपरेट करते हैं.
Trending Photos
Crime News Delhi: दिल्ली में यूं तो कई गैंग एक्टिव हैं. हरियाणा से लेकर पंजाब और राजस्थान तक के दुर्दांत अपराधी और माफिया यहां से अपने जरायम का साम्राज्य ऑपरेट करते हैं. 2025 की शुरुआत में दिल्ली को खून से रंगने की तैयारी कर रहे एक गैंग के सात शूटरों को एक साथ दबोचकर दिल्ली पुलिस ने रक्त चरित्र का एक नया अध्याय लिखा जाने से रोक दिया. पुलिस के हत्थे चढ़े ये खूंखार अपराधी इतने शातिर हैं कि अगर पुलिस ने इन्हें समय रहते नहीं दबोचा होता तो ये शायद अब तक राष्ट्रीय राजधानी को खून से रंग चुके होते.
लंदन से जुड़े तार
अपराध की दुनिया के ये सौदागर भारत से भागकर दुनिया के कई देशों में बस चुके हैं. वहीं से ये अपना गैंग चलाते हैं. दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े इन सातों शूटरों का तार लंदन से जुड़ा है. लंदन से ही इन्हें नए साल में दिल्ली को दहलाने का ऑर्डर मिला था. ये सातों शूटर कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के हैं. नंदू, लंदन में बैठा इंटरनेशनल सिंडिकेट चलाता है.
नंदू के सात शूटर
1 प्रमोद उर्फ मोदी निवासी पालम, दिल्ली.
2. जितेश उर्फ जीतू निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा.
3 सूरज निवासी गुहाना, सोनीपत, हरियाणा.
4 अनिल राठी निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा.
5 सुनील उर्फ सोनू निवासी जहांगीर पुरी.
6 सचिन उर्फ नितिन उर्फ मोटा उर्फ देवेंद्र निवासी जहांगीर पुरी.
7 देशांत शर्मा उर्फ गोलू निवासी सराय जुलेना, ओखला.
ये भी पढ़ें- 11 मर्डर करने वाला कुकर्मी 'गे सीरियल किलर', लाश के पैर छू मांगता था माफी
क्राइम के खिलाफ दिल्ली में छिड़े अभियान के तहत इन सात शूटरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इन सातों शूटर का सरगना लंदन में रहता है. और वहीं से बैठे-बैठे दिल्ली के क्राइम वर्ल्ड का नेटवर्क चलाता है.
बुराड़ी में सेफ हैवन!
ये सातों शूटर इसी नंदू गैंग के हैं. पुलिस ने इन्हें दिल्ली के आरके पुरम से गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नंदू गिरोह से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर क्राइम ब्रांच की एक टीम बारीकी से नज़र रख रही थी. इसी के तहत क्राइम ब्रांच की टीम को इनफरॉर्मेशन मिली कि नंदू गिरोह से जुड़े अपराधियों ने दिल्ली के बुराड़ी,में एक सुरक्षित ठिकाना बनाया है और अपने प्रतिद्वंद्वी गैंग के शूटरों की हत्या करने के लिए भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद रख रहे हैं. ये सब कपिल सांगवान उर्फ नंदू के ऑर्डर पर हो रहा है. सूचना के आधार पर छापेमारी टीम गठित की गई. पुलिस ने बुराड़ी में जाल बिछाया. तलाशी के दौरान पुलिस की टीम ने जब एक संदिग्ध टियागो कार को रोका तो 3 शूटर बैठे मिले.
पकड़े गए शूटरों की निशानदेही पर एक फ्लैट में छापेमारी हुई जिसमें बाकी के चार शूटर पकड़े गए. इन शूटरों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.
असलहा बरामद
सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल.
एक देसी पिस्तौल.
तीन जिंदा कारतूस.
फ्लैट की तलाशी लेने पर 2 लाख रुपये की नकदी भी बरामद.
पूछताछ से पता चला है कि अपराधी आरोपी प्रमोद के फ्लैट पर इकट्ठा हुए थे और उन्हें इलाके में आतंक फैलाने और प्रतिद्वंद्वी गिरोहों को कमजोर करने के लिए एक प्रतिद्वंद्वी की हत्या करने का काम सौंपा गया था. ये काम किसी और ने नहीं लंदन में बैठे इनके सरगना कपिल सांगवान ने सौंपा था. शूटरों के मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि शूटर्स सिग्नल ऐप के जरिए कपिल सांगवान के साथ संपर्क में थे
कपिल सांगवान क्राइम का इंटरनेशनल सिंडीकेट चलाता है.
कौन है कपिल सांगवान?
कपिल सांगवान वही गैंगस्टर है, जिसके साथ साठगांठ के आरोप में कुछ दिन पहले आप विधायक नरेश बालियन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. अब विधायक पर मकोका भी लगाया गया है.
कपिल सांगवान गैंग के ये खूंखार शूटर अगर अपने मंसूबे में कामयाब होते तो दिल्ली-NCR में गैंगवार छिड़ने की आशंका थी पुलिस से समय रहते नंदू गैंग के शूटरों को पकड़ किसी बड़ी वारदात से दिल्ली को बचा लिया.