Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा और अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदुओं के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, डकैती और किडनैपिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है.
Trending Photos
Bangladesh Hindus torture: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा और अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिंदुओं के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, डकैती और किडनैपिंग की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया गया है. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के दो नए सबूत सामने आए हैं. जो वहां की मोहम्मद यूनुस सरकार की दहशतगर्दी का प्रमाण हैं. किडनैपिंग और डकैती
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का तांडव हिंदू बेबस!
लूट, डकैती, किडनैपिंग यानी हिंदुओं पर जुल्म जारी है. बांग्लादेश में हिंदू होना गुनाह? हिंदुओं की चीखें गूंज रहीं, यूनुस सरकार खामोश
यूनुस सरकार की खामोशी दुनिया समझ रही है. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए जिंदगी बद से बदतर होती जा रही है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथियों की हिंसा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. चौतरफा अंधेरगर्दी चल रही है. आए दिन लूट, डकैती, मारपीट और किडनैपिंग की वारदातें हिंदुओ का दम घोंट रही हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की फौज और ISI सोती रह गई... उधर चुपके से हो गई 2025 की पहली सर्जिकल स्ट्राइक
नरक बनी हिंदुओं की जिंदगी
बांग्लादेश में हिंदुओं की जिंदगी नर्क बन चुकी है. रोज रोज की हिंसा और बेलगाम क्राइम ने हिंदुओं के जीवन को असहनीय बना दिया है. और मोहम्मद यूनुस की निकम्मी सरकार आंखें मूंदे बैठी है. बांग्लादेश में सामने आये 2 लेटेस्ट मामले ये बता रहे हैं कि हिंदुओं पर हो रहे हमले उनके जीवन में रोजमर्रा का हिस्सा बन गए हैं. सनसनीखेज वारदातें हो रही हैं. कहीं बेरहमी से मारपीट के बाद खुलेआम किडनैपिंग हो रही है. तो कहीं हिंदू परिवार के घर में घुसकर बर्बरता के साथ खुलेआम डकैती को अंजाम दिया जा रहा है. हिंदू अल्पसंख्यकों के लिए बांग्लादेश की धरती एक भयावह सपने में बदल गई है.
कट्टरपंथियों का आतंक
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है. और वहां का पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. बांग्लादेश के पटुआखाली में एक खौफनाक वारदात हुई. एक हिंदू व्यवसायी को कट्टरपंथियों ने दिनदहाड़े अगवा कर लिया. उनके साथ ना सिर्फ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उनके पास से 5 लाख रुपये भी लूट लिए गए. ये पूरी वारदात योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, व्यवसायी को सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया.
जेसोर में हालात और भी डरावने
इस वारदात का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पीड़ित हिंदू व्यापारी के साथ कट्टरपंथी बर्बरता कर रहे हैं और सरेआम किडनैपिंग करते दिख रहे हैं. इस वारदात के बाद से इलाके में रहने वाले हिंदू परिवारों में भय का माहौल है.
बांग्लादेश के जेसोर में हालात और भी डरावने हैं. यहां 15-20 अपराधियों का गिरोह एक हिंदू परिवार के घर में घुस गया. हथियारों से लैस डकैतों ने परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. उनकी आंखों के सामने नकदी और जेवरात लूटे गए. डकैती के बाद परिवार दहशत में है. लेकिन अफसोस, अभी तक पीड़ित परिवार के हक में कोई आवाज नहीं उठी.
कट्टरपंथी जमात के खिलाफ कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे घिनौने अपराधों पर रत्ती भर भी एक्शन नहीं हुआ. मोहम्मद यूनुस की सरकार खामोश है. मोहम्मद यूनुस की चुप्पी ने कट्टरपंथियों को खुली छूट दे दी है.