Jaipur: जयपुर के करणीविहार थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बाइक सवार दो हथियारबंद लोगों ने एक युवक पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात हथियारबंद युवकों ने आम्रपाली नगर निवासी आदित्य जैन पर गोलीबारी की. गोली जैन के बायें हाथ पर लगी और आर-पार होकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि घायल आदित्य जैन को उपचार के लिये सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. पीड़ित पूर्व में मुम्बई में व्यवसाय किया करता था. शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, यह हमला मुंबई के बिल्डर कमलेश शिंदे द्वारा करवाया गया है, जिसके आधार पर शिंदे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-Jaisalmer : जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से ज्यादा हुए घायल


 


उन्होंने बताया कि सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के आधार पर अज्ञात बाइक सवार हमलावरों की तलाश की जा रही है. गौरतलब है कि राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का दावा है कि मौजूदा सरकार के शासन में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और धड़ल्ले से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, सत्तापक्ष का कहना है कि विपक्ष सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकेन में लगा है. क्राइम के मसले पर सरकार कोई समझौता नहीं कर रही है और जो भी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं, पुलिस पर उसमें कार्रवाई कर रही है. 


(इनपुट-भाषा)