Sushant Case: सुशांत के बांद्रा वाले घर पहुंची CBI, क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया
सीबीआई (CBI) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के केस के हर पहलू की जांच कर रही है. सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी, केशव और नीरज सुशांत के घर पर मौजूद हैं.
मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले की जांच करने के लिए सीबीआई (CBI) की टीम सुशांत के बांद्रा वाले घर पर पहुंची है. इस केस की आगे की जांच के लिए CBI की टीम सुशांत के घर पहुंची है. सीबीआई की टीम के साथ सिद्धार्थ पिठानी, केशव और नीरज भी सुशांत के घर पर मौजूद हैं. इसके अलावा सुशांत की बहन मीतू सिंह भी सीबीआई के साथ सुशांत के घर पहुंची हैं.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई आज फिर से सुशांत के घर पर क्राइम सीन रिक्रिएट करवा सकती है. सुशांत की मौत के वक्त उनके घर में मौजूद रहे सिद्धार्थ पिठानी, केशव और नीरज सीबीआई के साथ मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा दिल्ली के एम्स अस्पताल से दो डॉक्टर सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंचे हैं.
सीबीआई की टीम सुशांत के घर के कोने-कोने की जांच कर रही है. सीबीआई की टीम ने सुशांत के घर की छत पर पहुंचकर कई फोटो भी खींचे. सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस के हर पहलू की जांच कर रही है.
इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने सच छुपाने की कोशिश की है. सुशांत के परिवार के आरोप सही निकल रहे हैं. रिया ने सुशांत सिंह राजपूत की गलत छवि पेश की.
ये भी पढ़े- Sushant Suicide Case में मुंबई पुलिस ने की कौन सी सबसे बड़ी गलती?
गौरतलब है कि सुशांत केस में एनसीबी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही है, रिया चक्रवर्ती के इर्द गिर्द कानून का फंदा कसता जा रहा है. NCB आज सैमुअल मिरांडा और शोविक चक्रवर्ती को कोर्ट में पेश करेगी.
इस बीच शोविक और सैमुअल से पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, उनसे ये शक गहराता जा रहा है कि रिया ने सुशांत को ड्रग्स दिया था. सुशांत के पिता केके सिंह पहले ही कह चुके हैं कि रिया उनके बेटे की हत्यारी है.
बता दें कि NCB ने सबूतों के आधार पर शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी की है. NCB के पास डिजिटल और तकनीकी सबूत मौजूद हैं. NCB द्वारा जब्त किए गए सामान और चैट के आधार पर शोविक और सैमुअल की गिरफ्तारी हुई है.
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं और अब ड्रग्स को लेकर जिस तरीके से NCB कार्रवाई कर रही है उससे लगता है जल्द रिया चक्रवर्ती की भी गिरफ्तारी हो सकती है. NCB शोविक और सैमुअल की मेडिकल जांच मुंबई के सायन अस्पताल में करवा रही है.
ये भी देखें-