हनीमून पर कश्‍मीर नहीं मक्का-मदीना जाओ, सलाह नहीं मानने पर ससुर ने किया एसिड अटैक
Advertisement
trendingNow12565505

हनीमून पर कश्‍मीर नहीं मक्का-मदीना जाओ, सलाह नहीं मानने पर ससुर ने किया एसिड अटैक

Honeymoon: महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स पर उसके ससुर ने सिर्फ इसलिए तेजाब से हमला कर दिया क्योंकि दामाद उसकी बताई हुई जगह पर हनीमून के लिए नहीं जा रहा था. पीड़ित जख्मी हालत में अस्पताल में दाखिल है. 

हनीमून पर कश्‍मीर नहीं मक्का-मदीना जाओ, सलाह नहीं मानने पर ससुर ने किया एसिड अटैक

Kalayan Maharashtra: आज के समय में शादी के बाद नए-नवेले जोड़े का हनीमून पर जाना बेहद आम हो गया है. लोग अपनी शादी के कुछ दिन बाद कहीं अच्छी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं और कुछ यादगार पल अपने साथ लेकर आते हैं. शादी-शुदा जोड़े को घूमने कहां जाना है लगभग यह शादी से पहले ही तय हो जाता है. इसके अलावा कई अन्य तरह की प्लानिंग भी पहले ही कर लेना आम सी बात है. यह फैसला लड़का और लड़की दोनों के बीच ही होता है, क्योंकि उनका बेहद निजी मामला भी है, लेकिन महाराष्ट्र के कल्याण में इसके बिल्कुल उलट एक मामला सामने आया है. 

महाराष्ट्र के कल्याण में एक जोड़ा हनीमून मनाने के लिए धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर जाना चाहता था लेकिन उसके ससुर साहब चाहते थे कि वो हनीमून के लिए कश्मीर ना जाकर मक्का जाए. यह मामला इतना बढ़ गया कि ससुर ने अपने ही दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईबाद फाल्के नाम का शख्स महाराष्ट्र के कल्याण में रहता है, जिसकी शादी लगभग एक महीने पहले हुई थी. ईबाद चाहता था कि शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ कश्मीर में हनीमून मनाने जाएगा. 

हालांकि ईबाद के लिए हनीमून पर कश्मीर जाना आसान नहीं था. क्योंकि उसके ससुर उसे इस्लाम मज़हब के सबसे पवित्र स्थल मक्का-मदीना भेजना चाहते थे. कहा जा रहा है कि ससुर का मकसद था कि वो पवित्र जगह जाए और इबादत भी करे. बस इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया, क्योंकि दामाद अपने ससुर की बात ही नहीं सुन रहा था. 

यह विवाद इतना बढ़ गया कि जब ईबाद अपने घर की तरफ जा रहा था तो इसी दौरान उसका ससुर एक उसके पास आता है और उसपर तेजाब से हमला कर देता है. तेजाब से हुए इस हमले में ईबाद पुरी तरह जख्मी हो गया है उसे कल्याण के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के बाद ससुर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

Trending news