राजस्थान के सियासी संग्राम के बीच अशोक गहलोत के OSD को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया
राजगढ़ के एसएचओ रहे विश्नोई की मौत के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली से सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट की एक टीम जयपुर में है.
जयपुर: सीबीआई (CBI) ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी देव राम सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया है. सैनी को सीबीआई ने 23 मई को चूरू में राज्य के पुलिस अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई द्वारा कथित आत्महत्या के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है.
आपको बता दें कि राजगढ़ के एसएचओ रहे विश्नोई की मौत के सिलसिले में बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली से सीबीआई की स्पेशल क्राइम यूनिट की एक टीम जयपुर में है. विश्नोई का शव चूरू में उनके सरकारी आवास की छत से लटका हुआ था.
ये कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब राजस्थान सरकार सचिन पायलट की बगावत और उनको उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद सियासी संकट का सामना कर रही है. हालांकि सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि एजेंसी इस मामले में पेशेवर तरीके से जांच कर रही है जो उसे खुद राज्य सरकार ने सौंपी है. एजेंसी ने सोमवार की शाम कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया से उनके जयपुर स्थित घर में तीन घंटे तक पूछताछ की थी.
ये भी पढ़े- राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, ट्विटर पर छिड़ी जंग
सूत्रों ने कहा कि मामले के विभिन्न पहलुओं को जानने के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है और इसका ये मतलब नहीं है कि वो आरोपी हैं क्योंकि अंतिम तस्वीर जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगी. राजस्थान सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है.
उन्होंने बताया कि विश्नोई के भाई ने राजस्थान पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उन पर अत्यधिक दबाव था जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाया. विश्नोई के पास से दो सुसाइड नोट बरामद किए गए थे. एक उनके माता-पिता के नाम और दूसरा जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम था.
पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे सुसाइड नोट में विश्नोई ने कहा कि वो उन पर डाले जा रहे दबाव को नहीं झेल पा रहे हैं. इसमें उन्होंने ये भी कहा था कि उन्होंने राजस्थान पुलिस को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की.
कथित व्हाट्सऐप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो गया है जिसमें विश्नोई अपने कार्यकर्ता दोस्त से कह रहे हैं कि वह गंदी राजनीति में फंस गए हैं.
बीजेपी और बसपा के नेताओं का आरोप है कि अपनी इमानदारी और मेहनत के लिए जाने जाने वाले अधिकारी पर कांग्रेस विधायक पूनिया ने दबाव बनाया. हालांकि पूनिया इस आरोप से इनकार करती रही हैं. पूनिया राजस्थान में सदुलपूर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं.
VIDEO