Dungarpur News: राजस्थान में डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजपुर घाटी में पति के साथ ऑटो में बैठकर रेलवे स्टेशन जा रही महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है. बाइक सवार 3 बदमाश चलते ऑटो से महिला का बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 19 हजार 500 रुपये की नगदी और मोबाइल था. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
Trending Photos
Dungarpur News: जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजपुर घाटी में पति के साथ ऑटो में बैठकर रेलवे स्टेशन जा रही महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है. बाइक सवार 3 बदमाश चलते ऑटो से महिला का बैग छीनकर फरार हो गए. बैग में 19 हजार 500 रुपये की नगदी और मोबाइल था. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले की सदर थाना पुलिस के अनुसार रामगढ़ गांव निवासी महेंद्र कुमार नाई ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में महेंद्र नाई ने बताया कि पत्नी हिमानी के इलाज करवाने के लिए वह आज शाम को घर से बस में बैठकर निकले थे. इसके बाद बस स्टैंड पर उतरकर ऑटो में रेलवे स्टेशन जाने के लिए निकले.
इस दौरान देर शाम को ऑटो से रेलवे स्टेशन जाते समय राजपुर घाटी के पास बाइक सवार 3 बदमाश आए और महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए. महिला के पर्स में 19500 रुपए और मोबाइल था.
इधर घटना के बाद आसपास के लोगों ने बाइक से बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश फरार हो गए. इधर पीड़ित महेंद्र ओर उसकी पत्नी हिमानी ने सदर थाने में पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें डूंगरपुर की एक और खबर
Dungarpur News: गेपसागर की पाल पर लेडीज चप्पलें, चाकू और खून से लथपथ कागज मिलने से फैला सनसनी, सर्च ऑपरेशन जारी
Rajasthan News: डूंगरपुर शहर के गैपसागर की पाल पर लेडीज चप्पलें, चाकू ओर खून से लथपथ कागज के साथ 30 रुपए मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पानी में किसी लड़की के डूबने के शक में लोग इकट्ठे हो गए. डीएसपी समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च शुरू कर दिया है. हालांकि, लड़की कौन है और कहा कि रहने वाली है, इसका कोई पता नहीं चल सका है.
कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के गेपसागर की पाल पर आज बुधवार शाम के समय लड़की के डूबने की सनसनी फैल गई. गेपसागर की पाल पर किसी लड़की की चप्पलों के साथ ही चाकू, खून से लथपथ कागज ओर 30 रुपए मिले. इसके बाद पाल पर घूम रहे लोगों ने आसपास के लोगों को सूचना दी. लोगों ने झील में किसी लड़की के डूबने का शक जताया. इसके बाद लोग इकट्ठे हो गए. कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया. डीएसपी तपेंद्र कुमार भी पहुंच गए.
सिविल डिफेंस की टीम ने नाव ओर गोताखोर की मदद से झील की गहराई में तलाश शुरू कर दी, लेकिन अंधेरा होने तक पानी में कोई शव नहीं मिला है. वहीं, पानी में डूबने वाला कौन है और कहां का रहने वाला या रहने वाली है इसका भी पता नहीं चल सका है, लेकिन पाल पर मिली चप्पलें लड़की की होने से लड़की के ही डूबने की संभावना जताई जा रही है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!