Controversy on Goat in Society: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बकरीद से पहले बकरों को लेकर जमकर बवाल हुआ. मुंबई के मीरा रोड की एक सोसायटी में 2 बकरों के लाने पर विवाद शुरू हो गया. सोसायटी में बकरीद (Bakrid) के मौके पर बकरा नहीं काटने का नोटिस लगाया गया था, लेकिन एक परिवार की ओर से कुर्बानी के लिए अपने फ्लैट में बकरा लाया गया. इस कदम का लोगों ने विरोध किया. हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची और बकरे को सोसायटी से बाहर ले गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए थे बकरे


मुंबई से सटे मीरा रोड की एक सोसाइटी में कुछ मुस्लिम परिवार द्वारा बकरी ईद (Bakrid) के दिन की कुर्बानी के लिए दो बकरियां लाई गई थीं. मिली जानकारी के अनुसार, सोसाइटी की नोटिस बोर्ड पर बकरा ना काटे जाने का नोटिस लगाया गया था. इसके बावजूद लिफ्ट के जरिए बकरों को फ्लैट के अंदर लाया गया, जिन्हें बकरीद पर काटा जाना था.


विरोध में हनुमान चालीसा पढ़ते दिखे हिंदू पक्ष


नोटिस का हवाला देते हुए हिंदू पक्ष विरोध में उतर गया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन के दौरान हिंदू पक्ष हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पढ़ते हुए भी दिखाई पड़े, जिसके बाद तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई. इसके साथ ही कुछ नाराज लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. स्थिति को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल सोसाइटी के अंदर दिखाई दी और यह विवाद आधी रात तक चला. हालांकि, बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.



सोसायटी में नहीं दी जा सकती कुर्बानी: पुलिस


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लोगों को समझाया और अधिकारियों ने बताया कि नियम के मुताबिक सोसायटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है. पुलिस ने कहा कि हम ऐसा नहीं करने देंगे और अगर कोई ऐसा करता है कि उसे गिरफ्तार किया जाएगा. लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए किसी को भी सोसायटी में बकरा नहीं लाने दिया जाएगा.


हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने सोसायटी के लोगों से कहा कि नियम के मुताबिक, सोसायटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है. हम ऐसा करने भी नहीं देंगे. अगर ऐसा किया जाएगा तो केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे. लेकिन सोसायटी में ऐसा कोई नियम नहीं है कि कोई आदमी बकरा घर में ला सकता है या नहीं, फिर भी हम लोगों की भावना को देखते हुए बकरा यहां से ले जाने के लिए कहेंगे.