जमुई में शव को बस पर लादकर ले जाने पर विवाद, SPO की मौत
Jamui Crime: परिजन घायल को इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. इसी दौरान शेखपुरा के समीप घायल एसपीओ की मृत्यु हो गई.
Jamui: सिकंदरा थानाक्षेत्र के रामसागर गांव में शनिवार को मंदिर के सामने शव रखने और गांव में बस बुलाकर शव को बस पर लादने को लेकर दो पक्षों के बीच उत्पन्न हुए विवाद का मामला सामने आया है. इस विवाद में घायल एसपीओ को इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग एनएच 333A को धधौर जखराज स्थान के समीप लगभग 1 घंटे तक जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार, ईंटासागर गांव में किसी की भी मृत्यु होने पर उसके शव को रामसागर गांव लेजाकर ही वहां से बस पर चढ़ाया जाता थाा. शनिवार की सुबह ईटासागर गांव निवासी अनिल यादव अपने पिता के शव को कांधा देकर रामसागर गांव तक पहुंचे. यहां बस पर शव को लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी थी.
ये भी पढ़ेंः Sasaram: युवक ने पिता-भाई की निर्मम तरीके से की हत्या, मर्डर की यह वजह आई सामने
वहीं, गांव में लाकर शव को बस पर लादने को लेकर रामसागर गांव के कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे सिकंदरा थाना में एसपीओ पर बस के ऊपर से किसी ने शव जलाने के लिए ले जाई जा रही लकड़ी को फेंक कर प्रहार कर दिया. इस प्रहार से एसपीओ सुधीर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों द्वारा घायल सुधीर पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया. यहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
इधर, परिजन घायल को इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. इसी दौरान शेखपुरा के समीप घायल एसपीओ की मृत्यु हो गई. मौत के बाद शव को परिजनों ने सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग धधौर जखराज स्थान के समीप सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा, अवर निरीक्षक राजेश कुमार, रामेश्वर प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान परिजनों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ेंः Madhepura: महिला सुरक्षा गार्ड ने लगाई फांसी, लॉज कमरे के पंखे में दुपट्टे से लटका मिला शव
आक्रोशित परिजन मृतक के पुत्र को नौकरी एवं आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लेकिन थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने परिजनों को थाना के एक सदस्य को खोने की बात कहकर मुआवजा दिलाने एवं आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटाया. वहीं, मृतक की पत्नी पंचा देवी एवं इनके बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है.
(इनपुट-मनीष कुमार)