Madhepura Samachar: मधेपुरा सदर अस्पताल में एक निजी कंपनी के तहत महिला सुरक्षा गार्ड की बहाली हुई थी.
Trending Photos
Madhepura: मधेपुरा में एक महिला सुरक्षा गार्ड ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. एक निजी कम्पनी के महिला सुरक्षा गार्ड का काम करती थी. वहीं, सदर थाना क्षेत्र अंर्तगत वार्ड संख्या-01 स्थित एक लॉज के कमरे के पंखे में दुपट्टे से सुरक्षा गार्ड की शव लटका हुआ मिला है.
सूचना मिलने के बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंची. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में हैवानियत की हद! 2 छात्रा को डायन बता नग्न कर की जमकर पिटाई, सरेआम काटे बाले
बताया जा रहा है कि मधेपुरा सदर अस्पताल में एक निजी कंपनी के तहत महिला सुरक्षा गार्ड की बहाली हुई थी. यहां बतौर सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थी. मृतिका सुरक्षा गार्ड महिला का नाम कंचन कुमारी बताया जा रहा है. हालांकि, मृतक कंचन का शव मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 स्थित सीएम साइंस कॉलेज के पास एक लाॉज के कमरे में पंखे के रॉड में दुपट्टे से लटका पाया गया है.
इधर, बताया जा रहा है कि कंचन पिछले कई माह से इसी भाड़े के लॉज में रहकर सदर अस्पताल में ड्यूटी करती थी .लेकिन वहीं, छात्रावास मालिक का कहना है कि यह कमरा झिटकिया निवासी उतम कुमार को दो माह पूर्व किराए पर दिया गया था. फिलहाल उतम कुमार फरार है.
आज जब काफी देर तक उतम के कमरे को खुला नहीं देखा. तब लॉज मालिक को कुछ शक होने लगा कि कोई गड़बड़ी जरूर है. इसके बाद लॉज मालिक तुरंत सदर थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा ले गई, और वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Sasaram: युवक ने पिता-भाई की निर्मम तरीके से की हत्या, मर्डर की यह वजह आई सामने
हालांकि, पुलिस गहन तफ्तीश में जुट गई है और अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा. आखिर कंचन ने खुद आत्म हत्या की है या कंचन की हत्या कर किसी और ने गला दबाकर हत्या के बाद पंखे से लटकाया है. वहीं, मृतक के परिजन इस मामले में कुछ बता नहीं पा रहे हैं और सिर्फ पुलिस से निष्पक्ष जांच कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
(इनपुट-शंकर कुमार)