Palamu: झारखंड के मेदिनीनगर से जिला पुलिस ने मंगलवार की शाम छापा मार कर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके कब्जे से दो लाख रुपए नकद भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुदना इलाके में एक मकान पर छापा मार कर पुलिस ने वहां से दो लाख रुपए नकद और ताश की गड्डी को बरामद किया है.


उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है और सभी सुदना इलाके के रहने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना काल में बेरोजगारी खत्म करने की पहल, 137 कामगारों को मिला काम


वहीं, मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस विजय शंकर का कहना है कि 'यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.'


बता दें कि झारखंड से अपराधिक मामलों को लेकर पुलिस अलर्ट हैं. कोरोना लॉकडाउन लागू होने के बावजूद झारखंड में अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते यहां लगातार ऐसे मामले देखे जा रहे हैं. जबकि झारखंड पुलिस इन अपराधियों को के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनें में जुटी है. पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाकर इन अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है.


(इनपुट- भाषा)