Complaint Against Elvish Yadav: बिगबॉस ओटीटी विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) फिर से कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. अभी हाल में ही मैक्सटर्न को पीटने के बाद एल्विश यादव ने माफी मांगी और बाद में समझौता हो गया. लेकिन अब एल्विश यादव का नाम नई कंट्रोवर्सी की वजह से उछल रहा है. दरअसल, एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज की है. इसकी वजह से एल्विश यादव एक बार फिर नई मुश्किल में फंस गए हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन है जिसने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और ये कौन सा मामला फिर से उछला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर उछला जहर तस्करी का केस


बता दें कि एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज हुई है. शिकायत करने वाले का नाम सौरव है. वह PFA का सदस्य है. सौरव ने नोएडा के अंदर स्टिंग ऑपरेशन करके एल्विश यादव के ऊपर विलुप्त प्रजाति के सांपों की तस्करी का आरोप लगाया था.


शिकायकर्ता को वीडियो के जरिए धमकी


जान लें कि एल्विश यादव पर सांप तस्करी की FIR नोएडा के थाना सेक्टर 20 में दर्ज है. गाजियाबाद के पुलिस स्टेशन में शिकायत में सौरव ने बताया था कि उनको वीडियो के जरिए धमकी दी जा रही है. गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, उन्होंने कंप्लेंट रिसीव कर ली है. हालांकि, अभी FIR दर्ज नहीं हुई है.


मैक्सटर्न-एल्विश विवाद क्या है?


गौरतलब है कि हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एल्विश यादव, मैक्सटर्न नाम के एक यूट्यूबर को पीटते हुए दिख रहे थे. हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो डालकर माफी मांग ली और विवाद की वजह भी बताई. मैक्सटर्न से एल्विश यादव का विवाद थमा ही था कि उधर गाजियाबाद में एल्विश यादव के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हो गई.