शराब माफिया की शातिर चाल, झारखंड से भेजी गई एक्सपायर्ड शराब की खेप बिहार में जब्त
पूरा मामला तब सामने आया जब एक्सपायर्ड शराब की तस्करी के सिलसिले में बिहार पुलिस, झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग की मदद से रांची के नामकुम में स्थित शराब के गोदाम में छापेमारी करने पहुंची.
Ranchi: झारखंड में शराब तस्कर इतने शातिर हो चुके हैं कि उन्होंने डिस्पोज के लिए राज्य से भेजे गए एक्सपायर्ड शराब को बिहार में खपाने की कोशिश करने से भी गुरेज नहीं किया. पूरा मामला तब सामने आया जब एक्सपायर्ड शराब की तस्करी के सिलसिले में बिहार पुलिस, झारखंड पुलिस और उत्पाद विभाग की मदद से रांची के नामकुम में स्थित शराब के गोदाम में छापेमारी करने पहुंची.
दरअसल, रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित बीयर गोदाम से एक्सपायर्ड बीयर को नष्ट करने के लिए तुपुदाना भेजा जाना था, लेकिन उसके पहले ही शराब माफिया ने एक्सपायर्ड बीयर को बिहार के अरवल जिला भेज दिया. हालांकि, एक्सपायर्ड शराब ले जा रहा ट्रक को बिहार पुलिस ने जब्त कर लिया. ट्रक से 250 पेटी शराब बरामद की गई. बिहार पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया.
एक्सपायर्ड शराब से भरी ट्रक के हाथ लगने के बाद जब बिहार पुलिस ने इसकी तफ्तीश शुरू की, तो मामले का झारखंड कनेक्शन सामने आया. इसके बाद आगे की जांच के लिए बिहार की टीम रांची पहुंची. गिरफ्तार चालक और खलासी की निशानदेही पर नामकुम के गोदाम पर झारखंड पुलिस के सहयोग से छापा मारा गया, जहां से एक्सपायर्ड बीयर लोड हुई थी. यहां से भी दो लोग गिरफ्तार किए गए. पूरे मामले पर गोदाम के कर्मचारी और बिहार के शराब माफिया की मिलीभगत की बात सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, गोदाम से एक्सपायर्ड शराब की 400 पेटी गायब है. जिसमें से 250 पीटी बिहार के अररिया से बरामद की गई, लेकिन बाकी के 150 पेटी का अभी तक पता नहीं चला है.