Vivek bindra booked for beating up wife: यूपी (UP) के नोएडा में मामूली विवाद में पत्नी के साथ मारपीट करने के मामले में ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra FIR) के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि कर दी है. जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस अधिकारियों ने ये भी बताया कि पिटाई के बाद पीड़ित महिला (बिंद्रा की पत्नी) का कई दिन तक दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चलता रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिटाई में कान का पर्दा फटा


आरोप है कि महिला के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि उनकी कान का पर्दा तक फट गया है. पुलिस अब सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


पार की हैवानियत की हद!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के अगले ही दिन ही बिंद्रा ने किसी बात पर नाराज होकर पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की. पीड़िता के भाई वैभव क्वात्रा ने कहा कि पिटाई में सिर पर चोट लगने के बाद उनकी बहन को चक्कर आने लगे. विवेक बिंद्रा पर ये आरोप भी लगा है कि बेरहमी से पत्नी को पीटने के बाद उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. 


वायरल हो रहा वीडियो


विवेक बिंद्रा के साले ने अपनी शिकायत में लिखा था कि उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर 2023 को ललित मानगर होटल में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा से हुई थी. वो नोएडा सेक्टर 94 की सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी में रहते हैं. पीड़िता के भाई ने सेलिब्रेटी मोटिवेशनल स्पीकर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. ऐसे में FIR दर्ज होने से बिंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विवेक बिंद्रा का उनकी पत्नी से मारपीट का भी एक वीडियो भी सामने आया है. हालांकि ज़ी न्यूज़ उसकी पुष्टि नहीं करता है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)