Patna: पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड इलाके में खाद्य सुरक्षा की टीम ने एक अधिकारी के साथ मिलकर बिसलेरी बोतल (Bisleri) की फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी की डुप्लीकेट पीने के पानी वाली बोतलों को बरामद किया गया. हालांकि, फैक्ट्री का मालिक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, नाउ-नाउ कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट बिसलेरी की बोतलों को तैयार कर बाजार में बेचा जा रहा था और लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा था. जिसकी सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी कर भारी मात्रा में तैयार बोतलों को जप्त किया. वहीं, छापेमारी में बिसलेरी बोतल को बनाने वाले उपकरणों को भी जप्त किया गया.


ये भी पढ़ें- Darbhanga Blast: आतंकी इमरान और नासिर आज हो सकते हैं कोर्ट में पेश, जानें बिहार-झारखंड की Top News


दूसरी तरफ घटना को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि 'गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बिसलेरी बोतलों को तैयार कर बाजारों में बेचा जा रहा है और लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है.'


(इनपुट- प्रवीन कांत)