नई दिल्‍ली: ग्रेटर नोएडा में एक युवक को लिफ्ट देकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पहले युवक को लिफ्ट देने के बहाने अपनी टैक्‍सी में बैठाया, फिर रास्‍ते में रिवाल्‍वर की नोक पर उससे लूटपाट की. युवक के जेब से 50 रुपए निकलने पर बदमाशों ने अपना आपा खो दिया और बेहरमी से युवक की पिटाई कर दी. करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद बदमाश पीडि़त युवक को  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-150 के पास फेंककर फरार हो गए. पीडित युवक की शिकायत पर कासना कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिस्‍टल की नोंक पर करीब एक घंटे तक युवक को बनाए रखा बंधक
पुलिस के अनुसार, पीडि़त की पहचान मोहियापुर गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है. अजय कुमार ग्रेटर नोएडा के गैंड वैनिस मॉल स्थिति एक स्‍टोर में नौकरी करते हैं. रविवार रात्रि करीब 9.30 बजे अजय कुमार परी चौक पर बस का इंतजार कर रहे थे. तभी मौके पर पहुंची एक टैक्‍सी के ड्राइवर ने अजय कुमार को लिफ्ट देने की पेशकश की. अजय ड्राइवर की बात मानकर टैक्‍सी में बैठ गया. इस टैक्‍सी में पहले से 3 युवक बैठे हुए थे. पीडि़त के अनुसार, कुछ दूर जाने के बाद तीनों युवकों ने उस पर पिस्‍टल तान दी. बदमाशों ने जबरन उसका मोबाइल छीन लिया और जेबों की तलाशी लेने लगे. 


एक्‍सप्रेस वे पर युवक को फेंककर फरार हुए बदमाश
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसकी जेब से बदमाशों को सिर्फ 50 रुपए मिले. जिससे नाराज होकर बदमाशों ने उसकी बेहरमी से पिटाई की. पिटाई करने के बाद बदमाशों ने उससे उसका एटीएम कार्ड मांगा. एटीएम कार्ड नहीं मिलने पर बदमाशों का गुस्‍सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बदमाश ने करीब आधे घंटे तक पिटाई की और देर रात्रि  नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-150 पर उसे फेंक कर फरार हो गए. मौके से गुजर रहे लोगों की मदद से उसने इस बाबत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस अजय को लेकर अस्‍पताल पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. कासना कोतवाली प्रभारी रामफल सिंह के अनुसार युवक की शिकायत पर लूटपाट का केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई हैं.