नई दिल्ली: स्वर्गीय पिता के पुनर्जन्म की उम्मीद खत्म होने से नाराज एक दामाद ने अपने पूरे परिवार समेत ससुराल वालों को खत्म करने की जहरीली साजिश रची. इस खौफनाक साजिश में उसने खतरनाक थैलियम (Thallium) जहर का इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से आरोपी की सास अनिता शर्मा और साली प्रियंका शर्मा की मौत हो गई. जबकि पत्नी दिव्या शर्मा पिछले 26 दिनों से कोमा में है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.


अपने बच्चों को छोड़ सभी को दिया जहर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरवालों के मुताबिक, 31 जनवरी को करीब 3 बजे वरुण मछली बनाकर अपने ससुराल पहुंचा था. उस वक्त घर पर उसकी सास अनिता और ससुर देवेंद्र थे. उसने अपनी पत्नी समेत सभी को मछली खिलाई, लेकिन खुद उसे खाने से मना कर दिया, और अपने दोनों छोटे बच्चों को दूध पिलाने का बहाना बनाकर अंदर चला गया. इसके बाद वो अपनी साली प्रियंका का इंतजार करता रहा जो उस दिन अपने दोस्तों के साथ बाहर गई थी. जब शाम करीब 5 बजे वो वापस आई तो 7 बजे करीब उसने प्रियंका को जहरीली मछली खिलाई और खुद जबड़े में दर्द होने का बहाना बना दिया. 


ये भी पढ़ें:- मलाइका अरोड़ा ने किया जैकलीन को कॉपी, यकीन न हो तो आप खुद देख लें


साली और सास की मौत, पत्नी कोमा में


जहरीली मछली खाने से सबसे पहले प्रियंका की तबीयत खराब हुई और उसे 4 फरवरी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी 15 फरवरी को मौत हो गई. फिर सास अनिता की तबीयत खराब हुई और उन्हें 4 मार्च को अस्पताल में एडमिट कराया गया. इलाज के दौरान 21 मार्च को उनकी मौत हो गई. जबकि वरुण की पत्नी दिव्या पिछले 26 दिनों से कोमा में है. हालांकि ससुर देवेंद्र शर्मा को वरुण की हरकत का पता चल गया. 23 मार्च को खून की जांच में थैलियम जहर की पुष्टि हुई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस (Delhi Police) से इस बात की शिकायत की और एफआईआर दर्ज कराई.


ये भी पढ़ें:- कर्नाटक के मंत्री बोले- अवैध संबंध पता लगाने के लिए MLAs का होना चाहिए 'मोनोगैमी टेस्ट'


22 हजार रुपये में खरीदा था जहर


पुलिस का कहना है कि जब वरुण को लगा कि वो पकड़ा जा सकता है तो उसने थोड़ा सा थैलियम पानी मे मिलाकर पी लिया. फिलहाल उसे ऑब्जरवेशन में रखा गया. इसी दौरान पुलिस ने जब वरुण से पूछताछ की तो उसने मछली में थैलियम मिलाने की बात मान ली. वरुण ने 22 हजार में उस जहर को खरीद था. पुलिस ने वरुण के घर की तलाशी भी ली जहां से पुलिस को थैलियम की एक शीशी बरामद हुई. अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वरुण के पास थैलियम जैसा खतरनाक जहर कहां से आया. 


ये भी पढ़ें:- श्रीनगर में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल


पिता के पुनर्जन्म की कहानी 


देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी वरुण से 12 साल पहले की थी. लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें बच्चा नहीं हुआ था. जिसके बाद उन्होंने IVF की मदद ली और आज से करीब साढ़े चार साल पहले दोनों को जुड़वा बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) हुए. उस वक्त तक सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन एक साल पहले वरुण के पिता की मौत हो गई और तभी दिव्या प्रेग्नेंट हो गई. उस वक्त दिव्या के डॉक्टर ने कहा कि अगर उसने गर्भपात नहीं कराया तो उसकी मौत हो सकती है, जिसके बाद उसने वरुण की इच्छा के खिलाफ गर्भपात करा दिया. वरुण का कहना था कि बच्चे के रूप में उसके पिता वापस आ रहे हैं. देवेंद्र शर्मा के मुताबिक, इस गर्भपात के बाद से ही वरुण बहुत गुस्से में रहता था और पूरे परिवार से बदला लेने की फिराक में था.


LIVE TV