जलगांव: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon) में एक हदय विदारक घटना सामने आई है. जलगांव शहर के कांचननगर इलाके में रहने प्रमोद शेटे ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले उन्होंने फेसबुक लाइव भी किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्रमोद के सुसाइड करने से पहले आज मंगलवार की सुबह उनकी पत्नी की भी मौत हो गई. पत्नी की मौत का कारण जहर खाना बताया जा रहा है. प्रमोद ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी. प्रमोद और उनकी पत्नी की 2 बच्चियां हैं, जिनकी उम्र डेढ़ साल और 3 साल है.


ये भी पढ़ें- महिला ने बेहरमी से काटा पति की 2 चाचियों का गला, साथी के साथ हुई अरेस्ट


आपको बता दें कि मृतक प्रमोद और उसकी पत्नी के बीच कल सोमवार शाम को झगड़ा हुआ था. उसी के बाद ये घटना हुई. इस मामले पर प्रमोद की पत्नी के पिता का कहना है कि प्रमोद ने पहले उनकी बेटी को जहर देकर मारा और फिर खुदकुशी कर ली. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही हैं.


LIVE TV