Committed Suicide: शादी के बाद दुल्हन जब पहली बार मायके जाती है तो उसके घर में तो खुशी रहती ही है, साथ ही साथ उसके ससुराल में भी लोग खुश रहते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के बांदा से एक आइए हैरान करने वाला मामला सामने आया है जब एक दुल्हन शादी के बाद पहली बार अपने मायके गई तो उसके ससुराल में मातम पसर गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उसके पति ने सुसाइड कर लिया. जब उसके सुसाइड का कारण सामने आया तो सब हक्के-बक्के रह गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के बबेरू कोतवाली के रहने वाले एक नरेंद्र नाम के शख्स की शादी चित्रकूट जिले की एक लड़की से हुई थी. यह शादी सिर्फ ढाई महीने पहले ही हुई थी. दोनों पक्ष के लोग खुश थे और लड़की अपने सुसराल में पति के साथ रह रही थी. लेकिन कुछ ही दिन में पता चला कि नरेंद्र नशे का आदी है. वह आए दिन नशा करता था जबकि उसके पास कोई कमाई का जरिया नहीं था. यहां तक कि वह नशा करके अपनी पत्नी के पास पहुंचता था.


थोड़े ही दिनों में नरेंद्र अपनी पत्नी से मारपीट करने लगा. जब वह उसे नशे के लिए रोकती तो उसे पीटने लगता था. हालत ये हो गई कि उसने पैसों के लिए पत्नी के गहने बेचने भी शुरू कर दिए. इसी बीच एक रोज वे दोनों पास के ही मंदिर गए थे तो नरेंद्र ने वहीं मंदिर में सबके सामने अपनी पत्नी को मारना शुरू कर दिया. इस बात पर नरेंद्र की पत्नी नाराज हो गई और वह मायके चली गई. जब वह मायके गई तो नरेंद्र नाराज हो गया.


जानकारी के मुताबिक नरेंद्र ने फोन पर उसे वापस लौटने को कहा लेकिन पत्नी वापस नहीं आना चाहती थी. इसी बात से नाराज होकर नरेंद्र में घर में फांसी लगा ली. एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके खुद के ही कमरे उसका शव लटका हुआ मिला. पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है. फिलहाल मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं.