बॉस के साथ नहीं सोई पत्नी तो इंजीनियर पति ने सबके सामने दे दिया तलाक
Kalyan Triple Talaq: महाराष्ट्र के कल्याण में एक पति की शर्मनाक हरकत सामने आई है. बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय इंजीनियर पति अपनी पत्नी को बॉस के साथ सुलाना चाहता था लेकिन पत्नी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पती ने घर लौटकर तलाक दे दिया.
Kalyan News: तलाक के अजीब-अजीब मामले आपने देखे होंगे. कई बार तो सब्जी में नमक कम/ज्यादा या फिर किसी अन्य बहुत छोटी सी बात को लेकर ही पति-पत्नी तलाक हो जाता है लेकिन महाराष्ट्र के कल्याण में एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी को किसी और के साथ ना सोने पर ही तलाक दे दिया है. लोग अपनी पत्नी की इज्ज़त के लिए ना जाने क्या-क्या करने को गुजर जाते हैं लेकिन यहां तो खुद पति ही अपनी पत्नी को किसी और के साथ सोने के लिए कह रहा था. हैरानी तो इस बात की है कि पत्नी ने जब इनकार कर दिया तो उसने तीन तलाक दे दिया.
रिश्तेदारों के सामने दिया तीन तलाक
मामला महाराष्ट्र के कल्याण का बताया जा रहा है. TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक 43 वर्षीय इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने अपनी दूसरी पत्नी को तीन तलाक देने के मामले में FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि पति चाहता था कि उसकी पत्नी उसके बॉस के साथ सो जाए. हालांकि पत्नी ने तुरंत खारिज कर दिया. 28 वर्षीय शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी शादी जनवरी में हुई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि जुलाई में वह उसे एक पार्टी में ले गया और उसे अपने बॉस के साथ सोने के लिए कहा. हालांकि जब उसने इनकार कर दिया तो उसने घर पर लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों के सामने उसे तीन तलाक दे दिया.
पहली पत्नी से नहीं हुआ था पूरी तरह तलाक
इसके अलावा एक आरोप यह भी है कि शादी के बाद उसे यह भी पता चला कि उसके पति की पहली पत्नी के साथ तलाक की कार्यवाही अभी लंबित ही थी लेकिन इसी बीच उसने दूसरी शादी कर ली. महिला ने शख्स पर पर 15 लाख रुपये दहेज मांगने के अलावा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का भी आरोप लगाया.